[ad_1]
– बुधवार को 8752 घरों को खंगाला, 73 में मिला लार्वा
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बुधवार को 8752 घरों में मच्छर के लार्वा की जांच की। इनमें से 73 घरों के विभिन्न स्थानों पर मच्छर का लार्वा मिला और 48 मकान मालिकों को नोटिस थमाया। वहीं, बुधवार को जांच किए गए 20 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों में से एक भी केस नहीं मिला है।
उप-सिविल सर्जन डॉ. अनु शर्मा ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की 166 टीमों ने अब तक छह लाख 66 हजार 292 घरों को कवर कर लिया हैं। जिसमें से अभी तक 2526 घरों में लार्वा मिल चुका है और टीमों ने 1226 मकान मालिकों को नोटिस थमाया है। वहीं जिले में बुखार से पीड़ित 2,340 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है। जिनमें से जिले में अब तक 14 डेंगू के केस आ चुके हैं।
उन्होंने आमजन से गर्मी के मौसम में डेंगू सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है। डेंगू की रोकथाम के लिए जन समुदाय की सहभागिता बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा नागरिकों को पानी की टंकी व घरों के पानी के बर्तनों को ढक कर रखने, दिन में मच्छरों के काटने से बचाव को लेकर व्यक्तिगत सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है।
हर रविवार मनाएं ड्राई डे
मलेरिया विंग से बॉयोलॉजिस्ट पिंकी ने आमजन से अपील की कि वे प्रत्येक रविवार को अपने घर में ड्राई डे के तौर पर मनाएं व सभी पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमलों इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अंडे व लार्वा मर जाएं। डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहनें, मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें। कीटनाशक दवाई से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करें, छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखें। बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
डेंगू के लक्षण व बचाव
डेंगू की शुरुआत तेज बुखार और सिरदर्द व पीठ में दर्द से होती है। शुरू के दिनों में शरीर के जोड़ों में दर्द होता है। आंखें लाल हो जाती हैं। डेंगू बुखार दो से चार दिनों तक होता है उसके बाद शरीर का तापमान धीरे-धीरे सामान्य होने लगता है। बुखार के साथ शरीर में खून की कमी होने लगती है।
[ad_2]
Karnal News: लार्वा मिलने पर 48 को थमाया नोटिस