संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मंगलवार को 10,032 घरों में मच्छर के लार्वा की जांच की। इनमें से 46 घरों के विभिन्न स्थानों पर लार्वा मिला और 18 मकान मालिकों को नोटिस थमाए। वहीं, मंगलवार को जांच किए गए 35 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों में से एक भी केस नहीं मिला है। अभी जिले में 14 केस पॉजिटिव हैं।
उप-सिविल सर्जन डॉ. अनु शर्मा ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की 166 टीमों ने अब तक सात लाख आठ हजार 988 घरों को कवर कर लिया है। जिसमें से अभी तक 2924 घरों में लार्वा मिल चुका है और टीमों ने 1430 मकान मालिकों को नोटिस थमाया है। वहीं जिले में बुखार से पीड़ित 2,467 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है। जिनमें से जिले में अब तक 14 डेंगू के केस आ चुके हैं।
उन्होंने आमजन से गर्मी के मौसम में डेंगू सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है। डेंगू से बचाव लिए सतर्कता व जागरूकता बेहद जरूरी है। डेंगू की रोकथाम के लिए जन समुदाय की सहभागिता बेहद जरूरी है।
Karnal News: लार्वा मिलने पर 18 को नोटिस