in

Karnal News: लघु सचिवालय की बत्ती साढ़े तीन घंटे गुल, काम के लिए आए लोग भटके Latest Haryana News

[ad_1]

– गर्मी व उमस ने किया बेहाल, कई लोग बिना काम कराए लौटे

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। लघु सचिवालय की बिजली साढ़े तीन घंटे गुल रही जिससे वहां कामकाज ठप हो गए। अपने काम के लिए आए लोग भटकते नजर आए। पेंशन विभाग में बैठे लोग गर्मी व उमस से परेशान रहे।

मंगलवार को लघु सचिवालय की बिजली आपूर्ति मैन स्विच में खराबी के कारण बंद हुई। इस कारण कई दफ्तरों में तो अंधेरा छा गया। सरल केंद्र व तहसील परिसर में सन्नाटा पसर गया। एक तरफ लिपिकों की हड़ताल फिर बिजली गुल होने से दूर-दराज के गांवों से आए लोग बिजली आने का इंतजार करते परेशान हो गए।

कई लोग बिना काम करवाए लौट गए। श्रम विभाग में शिव कॉलोनी से लेबर कॉपी बनवाने आई कांता देवी ने बताया कि वह दो दिन से लगातार सचिवालय में काम के लिए आ रही है लेकिन विभाग के कर्मचारी कभी साइट न चलने का बहाना बना देते हैं तो कभी कहते हैं एटीएम लेकर आओ। मंगलवार को सब कुछ सही था तो सचिवालय की लाइट धोखा दे गई। ऐसे में लोग बार-बार विभागों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। बुढ़ाखेड़ा की सावित्री ने बताया कि वह सुबह आठ बजे ही श्रम विभाग पहुंच गई टोकन कट गया लेकिन उसकी बारी आने तक बिजली गुल हो गई।

सिटी डिवीजन के जेई संजीव ने बताया कि लघु सचिवालय की बिजली गुल होने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वहीं पर कोई फाल्ट होगा। बिजली निगम की ओर से आपूर्ति सही चल रही है। वहीं लघु सचिवालय में कार्यरत संबंधित ठेकेदार ने बताया कि मैन स्विच में खराबी आने से यह दिक्कत आई। मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग थी, इसलिए बीच में जेनरेटर की लाइट नहीं काटी जा सकी।

[ad_2]
Karnal News: लघु सचिवालय की बत्ती साढ़े तीन घंटे गुल, काम के लिए आए लोग भटके

Karnal News: चीनी मिल करनाल देश में तकनीकी दक्षता में प्रथम Latest Haryana News

Sonipat News: उपमंडल नागरिक अस्पताल से एसएमओ डॉ. सत्यपाल का तबादला Latest Haryana News