संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sat, 10 Aug 2024 07:37 AM IST
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। राजकीय महिला महाविद्यालय बसताड़ा में प्लेसमेंट सेल के तहत ‘व्यवसायिक दिशा निर्देशन’ विषय पर विस्तृत व्याख्यान हुआ। कार्यवाहक प्राचार्य नरेश कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं रोजगार अधिकारी करनाल मनोज कुमार और रोजगार अधिकारी कुरुक्षेत्र प्रदीप चोपड़ा ने बतौर वक्ता हिस्सा लिया। वक्ताओं ने छात्राओं को लक्ष्य तय कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।
रोजगार अधिकारी मनोज कुमार ने छात्राओं को निजी क्षेत्र में रोजगार व स्वरोजगार संबंधी व विभाग में चल रही योजनाओं जैसे सक्षम व बेरोजगारी भत्ता योजनाओं की जानकारी दी। रोजगार अधिकारी प्रदीप चोपड़ा ने छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण कर समय समय पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एचटेट, एसएससी, यूपीएससी और नेट से जुड़ी जानकारी दी व छात्राओं को अभी से एनसीईआरटी की किताबें समाचार पत्र व प्रतियोगिता पत्रिकाएं नियमित तौर पर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की लगभग 120 छात्राओं ने सक्रिय रूप से व्याख्यान में भाग लिया। इस अवसर पर प्लेसमेंट संयोजिका डॉ. श्रुति, डॉ. मीतू चावला, डॉ. विक्रम, डॉ. मीनू आनंद और सहायक प्रवक्ता अनुराधा मौजूद रहे।
Karnal News: लक्ष्य तय कर करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी