in

Karnal News: रंगदारी न देने पर निजी अस्पताल के बाहर फायरिंग, फैली दहशत Latest Karnal News

[ad_1]

रंगदारी न देने पर निजी अस्पताल के बाहर फायरिंग, फैली दहशत

– लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बदमाश भानू राणा ने फोन कर ली जिम्मेदारी, कहा- अभी तो ट्रेलर है, दो दिन के अंदर रुपये नहीं दिए तो डॉक्टर को मार देंगे

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। शहर के श्रीरामचंद्र मेमोरियल अस्पताल के बाहर बुधवार शाम पांच बजे बाइक सवार बदमाश हवाई फायर कर फरार हो गए। बाइक पर दो बदमाश सवार थे, जिन्होंने चेहरा ढका हुआ था और बाइक बिना नंबर की थी। गोली की आवाज सुनते ही अस्पताल के बाहर दहशत फैल गई।

सूचना के बाद एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। सीआईए, एसटीएफ की टीमें भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करा दी लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। वहीं, इस वारदात की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े भानू राणा नाम के एक व्यक्ति ने ली है।

जिम्मेदारी लेने वाले ने एक व्यक्ति को कॉल कर खुद को भानू राणा बताया और कहा कि उसने ही यह गोली चलवाई है। उसने कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है। डॉक्टर के पास दो दिन का समय है। रंगदारी नहीं दी तो अगली बार उसे मार ही देंगे। इस वारदात के बाद डॉक्टर का परिवार डरा हुआ है।

50 लाख रुपये रंगदारी मांगने पर मिले थे दो पुलिस सुरक्षा

श्रीरामचंद्र मेमोरियल अस्पताल के मालिक डॉ. कमल चराया को रविवार को विदेशी नंबर से एक कॉल आई थी। जिसमें उस व्यक्ति ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसकी सूचना डॉक्टर ने पुलिस को दी। सूचना पर एसपी ने दो सुरक्षा कर्मी अस्पताल के बाहर तैनात कर दिए। शाम को जब बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायर किया, उस दौरान पुलिस कर्मी अस्पताल के बाहर गश्त कर रहे थे। इसके बाद बदमाश उनके सामने से ही फरार हो गए।

श्रीरामचंद्र मेमोरियल अस्पताल के बाहर बाइक सवार दो युवकों ने एक हवाई फायर किया है। पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। इलाके में नाकाबंदी भी कर दी है। जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

– मोहित हांडा, एसपी करनाल

[ad_2]
Karnal News: रंगदारी न देने पर निजी अस्पताल के बाहर फायरिंग, फैली दहशत

बच्चे के स्कूल लंचबॉक्स में दें सूजी से बना ये टेस्टी नाश्ता, खाने में लगेगा टेस्टी Health Updates

Karnal News: बिजली कटों से मिलेगी निजात, उपभोक्ताओं को राहत Latest Karnal News