{“_id”:”68279cce38f5c3ca2b0b38d8″,”slug”:”1075-lakh-rupees-stolen-in-the-name-of-sending-to-europe-karnal-news-c-18-1-knl1004-648477-2025-05-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: यूरोप भेजने के नाम पर हड़पे 10.75 लाख रुपये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sat, 17 May 2025 01:45 AM IST
Trending Videos
करनाल। यूरोप भेजने के नाम पर 10.75 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने पटियाला के दंपत्ति एजेंट और सरपंच पर केस दर्ज कर लिया है। एसपी को दी शिकायत में गांव उचाना निवासी 12वीं पास राहुल ने बताया कि वे अप्रैल 2023 में पटियाला के मैसर्ज राधिका ट्रैवलर्स के संचालक अमन उर्फ सुरेंद्र पाल, उनकी पत्नी मंजू शर्मा और दोलतपुर के सरपंच चन्ना से मिले थे। उनसे विदेश जाने संबंधित बात की तो अमन से आश्वासन दिया कि वह 14 लाख रुपये में उन्हें वर्क वीजा पर यूरोप भेज देगा। आरोपी की बातों में आकर उन्होंने पासपोर्ट, आधार कार्ड, अन्य दस्तावेज व 10.75 लाख रुपये दिए। नवंबर 2024 तक आरोपी टालमटोल करता रहा। इसके बाद चन्ना सरपंच ने कहा कि आरोपी अमन सात दिन में पूरी रकम लौटा देगा। लेकिन अभी तक राशि नहीं मिली। आरोप है कि चन्ना सरपंच ने मिलीभगत करके इनका मकान बनवाया और भगा दिया। चन्ना सरपंच से राशि की मांग की तो उन्होंने भी धमकी दी। आरोप है कि अमन ने फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए थे। ब्यूरो
[ad_2]
Karnal News: यूरोप भेजने के नाम पर हड़पे 10.75 लाख रुपये