[ad_1]
– जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल भवन में मनाई हरियाली तीज
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल भवन में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान मेहंदी लगाओ, हेयर स्टाइल बनाओ, ड्रेस मेकिंग व बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिनमें 80 लड़कियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती व कार्यक्रम अधिकारी सुमन शर्मा ने किया। मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में नेहा व शिवानी प्रथम रहीं।
जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती ने बताया कि भारतीय संस्कृति में हरियाली तीज का अपना महत्व है। हरियाली तीज का उत्सव श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। हरियाली तीज के दिन सुहागन स्त्रियां हरे रंग के वस्त्र धारण कर श्रृंगार करके पूजा-अर्चना करती हैं। इसके पीछे धार्मिक कारणों के साथ-साथ वैज्ञानिक कारण भी सम्मिलित हैं। हरा रंग खुशहाली, सुख-शांति, समृद्धि और प्रगति का प्रतीक है।
कार्यक्रम अधिकारी सुमन शर्मा ने कहा कि हमारे सामाजिक दृष्टिकोण में तीज उत्सव का बड़ा महत्व है। तीज का त्योहार हमारे सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक मूल्यों को प्रदर्शित और परिभाषित करता है। उन्होंने बताया कि मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में नेहा व शिवानी प्रथम, तमन्ना व निशा द्वितीय और संजना व मनीषा तृतीय, हेयर स्टाइल बनाओ प्रतियोगिता में शिव्या व शीतल प्रथम, पूजा दास व कोमल द्वितीय और प्रियंका व अनीषा तृतीय, ड्रेस मेंकिंग में रिंकल प्रथम, चिंकी द्वितीय व रितिका तृतीय और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम रही। बाल कल्याण अधिकारी आरती ने बताया कि सभी विजेताओं को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर मधु, प्रवीण, पूनम व उमा मौजूद रही।
[ad_2]
Karnal News: मेहंदी लगाओ स्पर्धा में नेहा और शिवानी अव्व्ल