[ad_1]
– कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों व रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। एमबीबीएस विद्यार्थियों व रेजिडेंट डॉक्टरों ने नाटक के माध्यम से भी सरकार से मांग की है कि आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए।
उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिलती हड़ताल जारी रहेगी। वह चाहते हैं कि सीबीआई जल्द से जल्द इस मामले में अन्य आरोपियों को भी पकड़े और हर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करे।
इस वारदात के बाद महिला डॉक्टर डरी हैं। विद्यार्थियों ने कक्षाएं लगानी बंद कर दी हैं, जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी लगानी बंद कर दी है। पहले उन्होंने ओपीडी ब्लॉक में धरना दिया और इसके बाद एजुकेशन ब्लॉक में धरना देकर अपनी मांग उठाई।
[ad_2]
Karnal News: मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों ने दिया धरना