[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की 130 नर्सिंग स्टाफ लंबित मांगों के समर्थन में एक दिन की हड़ताल पर रहीं। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ ने कॉलेज के गेट पर धरना दिया और प्रदर्शन किया।
नर्सिंग प्रधान भारती ने बताया कि नर्सिंग कैडर अपनी दो मांगों केंद्र सरकार की स्टाफ नर्स की तर्ज पर 7200 रुपए नर्सिंग अलाउंस देने, स्टाफ नर्सों को ग्रुप-सी से बी में लाने की मांग कर रही हैं, लेकिन सरकार नर्सिंग स्टाफ की पिछले 12 सालों से लंबित चल रही मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वे कई बार रोष जता चुकी है।
मांग नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी
उप-प्रधान सुमन पंवार ने कहा कि सात अगस्त को तो उन्होंने सांकेतिक रूप से एक दिन की हड़ताल की थी। अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे आठ अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएगी। इस दौरान अगर कोई भी हादसा होता है तो उसकी पूरी जिम्मेवारी हरियाणा सरकार और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन होगी।
रेगुलर नर्सिंग स्टाफ के हड़ताल पर जाने के बाद एनकेआरएनएल के नर्सिंग स्टाफ को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं नर्सिंग विद्यार्थियों, पीजी विद्यार्थियों को उनकी जगह लगाया गया है। जब तक हड़ताल समाप्त नहीं होती है तब तक यह स्टाफ ड्यूटी पर कार्यरत रहेगा।
– डॉ. एमके गर्ग, निदेशक, केसीजीएमसी, करनाल
[ad_2]
Karnal News: मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टाफ ने दिया धरना