in

Karnal News: मेडिकल कॉलेज का सेंट्रलाइज एसी होगा दुरुस्त Latest Haryana News

Karnal News: मेडिकल कॉलेज का सेंट्रलाइज एसी होगा दुरुस्त Latest Haryana News


– ठीक करवाने के लिए प्रबंधन ने 2.25 करोड़ का भेजा था प्रस्ताव, मिली मंजूरी

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लगा सेंट्रलाइज एसी जल्द ठंडक देगा। वर्ष 2023 से सेंट्रलाइज एसी के 12 में से सात पैनल खराब पड़े हैं। इन्हें दुरुस्त करवाने के लिए कॉलेज प्रबंधन ने पिछले माह सीएम हाउस व डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (डीएमईआर) हरियाणा को सेंट्रलाइज एसी का एस्टीमेट तैयार कर भेजा था। जिसकी सहमति मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को मिल चुकी है। अब जल्द संबंधित कंपनी को बुलाकर दुरुस्त करवाने का कार्य शुरू करवाया जाएगा।

कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. एमके गर्ग ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ब्लू स्टार कंपनी ने लगभग 4.38 करोड़ रुपये की लागत से सेंट्रलाइज एसी लगाया था। इसके रखरखाव का टेंडर भी उक्त कंपनी को दिया गया था लेकिन वर्ष 2017 में टेंडर खत्म हो गया और कंपनी को आगे टेंडर नहीं दिया। वर्ष 2022 में एसी के खराब होने लगा तो मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन डायरेक्टर ने दोबारा से ब्लू स्टार को एसी की सर्विस करने के लिए एस्टीमेट बनाकर देने को कहा। तब कंपनी ने लगभग 26 लाख रुपये सर्विस के लिए कॉलेज प्रबंधन से मांगे। इसके बाद प्रबंधन ने कंपनी से सर्विस करवाने की बजाय कम रुपयों में लोकल से करवा ली और आगे भी करवाते रहे। इसके बाद वर्ष 2023 में सेंट्रलाइज एसी के 12 में से सात पैनल खराब हो गए।

इसके बाद प्रबंधन ने दोबारा से ब्लू स्टार कंपनी से संपर्क साधा। तब कंपनी ने एसी को दुरुस्त करवाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये का बजट बनाकर थमा दिया तो प्रबंधन ने एस्टीमेट को सीएम हाउस व डीएमईआर हरियाणा को भेज दिया था। जिसकी अप्रूवल अभी तक नहीं मिली थी। इसके बाद वर्ष 2024 में उन्होंने ब्लू स्टार कंपनी से 2.25 करोड़ का एस्टीमेट को फिर से सीएम हाउस व डीएमईआर को भेजा था। उसे अप्रूवल मिल गई है। अब जल्द ही कार्य शुरू करवाया जाएगा।


Karnal News: मेडिकल कॉलेज का सेंट्रलाइज एसी होगा दुरुस्त

Rohtak News: क्रेडिट कार्ड से निकाले 79 हजार 990 रुपये  Latest Haryana News

Rohtak News: क्रेडिट कार्ड से निकाले 79 हजार 990 रुपये Latest Haryana News

Ambala News: स्वतंत्रता दिवस पर नहीं भरी जा सकेगी उड़ान, माह के अंत तक उम्मीद Latest Haryana News

Ambala News: स्वतंत्रता दिवस पर नहीं भरी जा सकेगी उड़ान, माह के अंत तक उम्मीद Latest Haryana News