– पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने बैठक में लिया निर्णय
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। पब्लिक हेल्थ शाखा करनाल में ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने बैठक हुई। इस दौरान 11 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की रणनीति बनाई गई। कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री को मांगपत्र दिए जाने के बाद भी इतना समय गुजर जाने के बाद अभी तक संगठन की कार्यकारिणी को लिखित माध्यम से मिलने का समय नहीं दिया गया है।
इस कारण संगठन की ओर से विरोध स्वरूप आगामी 11 अगस्त को मुख्यमंत्री हरियाणा के आवास का घेराव किया जाएगा। इस घेराव में संगठन का प्रत्येक कर्मचारी अपना पूर्ण सहयोग देगा। प्रधान जसमेर शर्मा ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के आदेश अनुसार जिले के कर्मचारियों की ओर से 23 जुलाई को उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। बैठक में जिला प्रधान रजिस्टर राणा, जिला उप प्रधान तुलसी, रामपाल, चंद्र लाल, सियाराम, कृष्ण लाल, तिलकराज, विकास, सरदार परमजीत सिंह, वीरेंद्र कुमार, देवी दयाल मौजूद रहे।
ये हैं मुख्य मांगें-
– कच्चे कर्मचारियों को नियमित करना।
– नियमित होने तक रोजगार सुरक्षा की गारंटी।
– विभाग में खाली पदों को प्रमोशन से भरा जाए।
– पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाए।
Karnal News: मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे कर्मचारी