[ad_1]
– फव्वारा पार्क से लघु सचिवालय तक किया प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा मांगपत्र
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। प्रदेशभर के ग्रामीण चौकीदारों ने मांगों के समर्थन में वीरवार को शहर में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने पक्का करने की मांग उठाई।
प्रदर्शन से पहले ग्रामीण चौकीदारों ने सेक्टर-12 फव्वारा पार्क में बैठक की। इसके बाद लघु सचिवालय तक प्रदर्शन करते हुए पहुंचे। लघु सचिवालय में तहसीलदार ने मांगपत्र लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता का समय तय करके जल्द यूनियन को अवगत करवाने का आश्वासन दिया।
हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा राज्य अध्यक्ष बाबूराम ने कहा कि अगर कल मुख्यमंत्री ने वार्ता का समय नहीं दिया तो 12 अगस्त को प्रदेशभर में सरकार का पुतला दहन करके आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा (सीटू) के राज्य प्रधान बाबूराम, महासचिव कली राम, राज्य कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, सीटू उपाध्यक्ष सतबीर सिंह व सतीश सेठी, सीटू करनाल सचिव जगपाल सिंह, सीटू के पूर्व उपाध्यक्ष रामचंद्र सिवाच, हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के पूर्व प्रधान परवारा राम, कोषाध्यक्ष भगत सिंह, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुशील गुर्जर, दलित अधिकार मंच के नेता ओमप्रकाश सिंहमार, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रधान जगमाल सिंह, समाजसेवी रेखा गुर्जर ने कर्मचारियों को संबोधित किया।
चौकीदारों की मुख्य मांगें-
– ग्रामीण चौकीदारों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
– पक्के होने तक न्यूनतम वेतन 26 हजार दिया जाए।
– ऑनलाइन हाजिरी का प्रावधान किया जाए।
– सेवानिवृत्ति पर 10 लाख रुपये सहायता दी जाए।
– बकाया मुनादी भत्ता जारी किया जाए।
[ad_2]
Karnal News: मांगों के समर्थन में गरजे प्रदेशभर के ग्रामीण चौकीदार