[ad_1]
– रक्षा बंधन के लिए बाजार गुलजार, सावन का अंतिम सोमवार होने से भी ज्यादा क्रेज, राखी के गिफ्ट के साथ पूजन सामग्री भी खरीद रहे लोग
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। रक्षा बंधन के त्योहार में महज एक दिन बचा है। इसको लेकर बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है। शहर के कमेटी चौक, पुरानी सब्जी मंडी रोड, कुंजपुरा रोड, कर्ण गेट, सदर बाजार व रामनगर बाजार रंग-बिरंगी राखियों से गुलजार हैं।
बाजार में अहमदाबाद, राजस्थान व कोलकाता में राखियां आई हैं। रक्षा बंधन पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है। भाई-बहन के प्यार के इस पर्व को खास बनाने के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। लिहाजा, दुकानों में रौनक बढ़ने के साथ ही देर रात तक बाजार में लोगों की भीड़ दिख रही है।
पूजन सामग्रियों की दुकानों पर भी भीड़ है। इस बार राखी के दिन ही सावन का अंतिम सोमवार भी है। इस वजह से पर्व को लेकर उत्साह दोगुना हो गया है। बड़ी संख्या में शिव मंदिरों में सोमवार को जलाभिषेक के लिए भी श्रद्धालु उमड़ेंगे। इसके बाद उसी दिन राखी का माहौल परवान चढ़ेगा।
फोटो लेजर राखी पहली पसंद
बाजार में फैंसी राखियों और डोरी-धागों की भी खूब बिक्री हो रही है। दुकानदारों ने भी ग्राहकों को रिझाने के लिए अनेक किस्म की राखियां मंगवाई हैं। जिनमें बच्चों के लिए तितली, टैडी, डोरेमेन, भीम, एंग्रीबर्ड, दबंग, मिक्की-माउस, मोटू-पतलू व स्पाइडरमैन आदि कार्टून के खिलौनों वाली राखियां शामिल हैं। कार्टून के खिलौने वाली राखी के अलावा इस बार बच्चों को फोटो लेजर राखी भी काफी भा रही हैं। इस राखी की विशेषता यह है कि लाइट में कार्टून की फोटो भी प्रदर्शित होगी।
सराफा शोरूम में भी भीड़
बाजार में सामान्य राखियों के अलावा सराफा के शोरूम में भी भीड़ है। यहां बहनें भाइयों के लिए सोने या चांदी के ब्रेसलेट खरीद रही हैं। जिन्हें वे अपने भाई की कलाई पर राखी के रूप में बांधेंगी। इधर, भाई भी बहनों की पसंद के टॉप्स, बाली और पायल आदि की खरीद करने में जुटे हैं। सराफ कैलाश गुप्ता का कहना है कि इस बार बाजार का माहौल अच्छा है। पिछली बार से ज्यादा लोग खरीदारी के लिए निकल रहे हैं।
[ad_2]
Karnal News: महिलाओं को जरकन तो बच्चों की कार्टून राखी पहली पसंद