[ad_1]
“_id”:”670db1f6d6f284486b011d47″,”slug”:”an-empty-liquor-bottle-was-hit-on-the-head-for-not-giving-beedi-karnal-news-c-18-knl1008-498295-2024-10-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: बीड़ी न देने पर सिर पर मारी शराब की खाली बोतल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
करनाल। बीड़ी न देने पर चार युवकों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया और उसके सिर पर शराब की खाली बोतल से वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव अराइपुरा निवासी सचिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आरके राइस मिल पनौड़ी में ऑपरेटर का काम करता है। 12 अक्तूबर की रात को करीब 10 बजे वह अपनी ड्यूटी से गांव वापस जा रहा था। तो पनौड़ी के जोहड के पास सड़क किनारे उसे चार युवक मिले। जिन्होंने शराब पी हुई थी। उन्होंने उसकी बाइक रुकवाई और लाडी ने उससे बीड़ी मांगी। उसने कहा कि वह बीड़ी नहीं पीता तो चारों लड़कों ने उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया और शराब की खाली बोतल उसके सिर पर मारी। उससे मारपीट की और उसकी जेब से दस हजार रुपये निकाल लिए। आरोपी उसके दस्तावेज भी ले गए और जान से मारने की धमकी दे दी।
[ad_2]
Karnal News: बीड़ी न देने पर सिर पर मारी शराब की खाली बोतल