in

Karnal News: बिजली कटों से मिलेगी निजात, उपभोक्ताओं को राहत Latest Karnal News

[ad_1]

– शहर के 10 बिजली घरों की बढ़ेगी क्षमता, 19 नए सब स्टेशन होंगे स्थापित

Trending Videos

सुखदेव चौहान

करनाल। ओवरलोडिंग के कारण लगने वाले बिजली कटों से निजात दिलाने के लिए शहर के 33 केवी के 10 बिजली सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। वहीं 19 नए बिजली सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे जिससे शहर की बिजली आपूर्ति बेहतर हो सकेगी। इस पर कार्य शुरू हो चुका है।

गर्मी के सीजन में बिजली की खपत बढ़ते ही ओवरलोडिंग की समस्या बढ़ जाती है जिस कारण लाइनों में ट्रिपिंग होने लगती है। कई बार तो पूरे दिन बिजली के कट लगते रहते हैं जिससे लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ता है। पेयजल की समस्या भी गहरा जाता है। इस बार भी मई और जून माह में बिजली लाइनों में ट्रिपिंग की समस्या गंभीर हो गई थी। बिजली कार्यालय में शिकायतों का अंबार लग गया था।

सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ने से जहां उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं बिजली कर्मियों को लाइन छोटी होने से फाल्ट ढूंढ़ने में आसानी रहेगी। कार्यकारी अभियंता कंस्ट्रक्शन अनिल कुमार ने बताया कि सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने का कार्य दिसंबर माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। नए सब स्टेशन तैयार करने में तीन साल लगेंगे। इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इन सब स्टेशनों की बढ़ेगी क्षमता

33 केवी के बिजली सब स्टेशनों में ददलाना, गढ़ी बीरबल, रीडल, रसूलपुर कलां, सौकड़ा, बंदराला, बीबीपुर जाटान, चौगामा, गुल्लरपुर की क्षमता बढ़ाई जाएगी। वहीं जिले में स्थापित होने वाले 19 नए सब स्टेशनों की स्वीकृति मिल चुकी है जल्द इनका मुख्यालय स्तर पर टेंडर लगाया जाएगा।

शहर में प्रतिदिन बढ़ रहे बिजली के लोड व उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए बिजली निगम की ओर से बिजली व्यवस्था में ढांचागत सुधार करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत दिसंबर माह के अंत तक 10 बिजली सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने का कार्य पूरा किया जाएगा। वहीं 19 नए सब स्टेशनों का कार्य तीन साल तक पूरा करने का लक्ष्य है।

– कशिक मान, अधीक्षक अभियंता, बिजली निगम

[ad_2]
Karnal News: बिजली कटों से मिलेगी निजात, उपभोक्ताओं को राहत

Karnal News: रंगदारी न देने पर निजी अस्पताल के बाहर फायरिंग, फैली दहशत Latest Karnal News

Karnal News: वुडेन क्रेट घोटाले की शिकायत पर डीएम का तबादला Latest Karnal News