in

Karnal News: बच्ची के शरीर पर चाकू से 12 जगहों पर किए थे वार Latest Karnal News


Trending Videos



– साली की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोपी से जीआरपी चाकू नहीं कर पाई बरामद

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। साली की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोपी जीजा से जीआरपी चाकू बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने चाकू कहीं फेंक दिया है। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में दोबारा पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी घर से ही चाकू लेकर गया था। इससे साफ है कि आरोपी साली की हत्या करने का इरादा करके ही घर से चला था। तभी उसे सुनसान जगह पर लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म कर पहले शरीर पर करीब 12 जगहों पर चाकू मारे फिर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।

आरोपी बच्ची के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक कर यह सोच रहा था कि वह बच जाएगा लेकिन पुलिस ने चंद घंटों में ही मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जीआरपी थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी की बताई जगह पर चाकू नहीं मिला है।


Karnal News: बच्ची के शरीर पर चाकू से 12 जगहों पर किए थे वार

Karnal News: दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग Latest Karnal News

Karnal News: नशे के कैप्सूलों संग दो आरोपी काबू Latest Karnal News