[ad_1]
अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल में पुलिस आरोपी ज्योति का मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में ले जाती हुई
अंबाला। शहर के वाल्मीकि बस्ती में दो बेटियों की एक साथ हत्या करने वाली आरोपी मां ज्योति को वीरवार पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। दो दिन के रिमांड में पुलिस ने बच्चियों का गला घोंटने में इस्तेमाल की गई चुन्नी को घर से बरामद कर लिया।
हत्या का कारण पूछने पर ज्योति ने वही बात कबूली कि परिजन सात वर्षीय अमायरा यानी छोटी बेटी के जन्म के बाद से नाजायज होने की बात बोलकर ताने मारते थे। कहते थे कि इतनी सुंदर कैसे है। परिजनों के तानों से तंग आकर सोचा था कि कहीं वह नहीं रही तो बेटी का ताने मार-मार कर जीना मुश्किल कर देंगे। इसलिए खुद ही गला घोटकर मार डाला।
बड़ी बेटी योगिता को मारने का सोचा भी नहीं था। वह छोटी बेटी को पहली मंजिल पर बने कमरे से नीचे ले आई थी। नीचे मारते हुए योगिता ने सीढि़यों से देख लिया, इसलिए उसे भी मारना पड़ा। हत्याओं के बाद किसी को शक न हो इसलिए सीधा काम पर चली गई। सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील वत्स ने इसकी पुष्टि की है। कहा कि रिमांड के दौरान किसी और की संलिप्तता, फोन का भी रिकॉर्ड खंगाला था लेकिन कुछ नहीं पता चला।
विकास से झगड़े को देख रचा था खेल
शातिर मां ज्योति ने पूरी प्लानिंग से खेल रच दिया था। दरअसल, 31 जुलाई को वाल्मीकि बस्ती के मकान में दोनों बच्चियां मृत मिली थी। गले पर निशान थे। दादा वेद प्रकाश ने मुताबिक 31 जुलाई यानी हत्याकांड वाले दिन सुबह सात बजे घर पर विकास उर्फ काछा नाम का व्यक्ति आया, जिसने मेरे लड़के सोनू के ऊपर पैसे चोरी करने का आरोप लगाया था। उनके साथ भी हाथापाई करने की कोशिश की थी। जाते हुए धमकाकर भी गया था। ऐसे में उसी समय ज्योति ने दोनों बच्चियों के हत्याकांड की कहानी को रचते हुए परिजनों के जाने के बाद वारदात को अंजाम दिया। ताकि हत्याओं का आरोप विकास उर्फ काछा पर आ जाए। पहले पुलिस विकास को संलिप्त मान रही थी लेकिन विकास के खिलाफ कोई सुराग नहीं मिला था।
[ad_2]
Karnal News: बच्चियों का गला घोटने वाली चुन्नी बरामद