[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। रंगदारी न देने पर प्राइवेट अस्पताल के बाहर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल से दोबारा प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पहले आरोपी जशन व ऋषि से पुलिस पर गोली चलाने के मामले में पूछताछ की जा रही थी। अब आरोपियों से प्राइवेट अस्पताल के बाहर गोली चलाने के मामले में पूछताछ की जाएगी।
सात अगस्त को श्रीरामचंद्र मेमोरियल अस्पताल के बाहर शाम के समय आरोपी जशन व ऋषी निवासी यमुनानगर ने बाइक पर सवार होकर हवाई फायर किया था। इसके बाद नौ अगस्त की अल सुबह इन दोनों बदमाशों ने इंद्री रोड पर सीआईए वन की टीम पर गोली चलाई थी। जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो आरोपी ऋषि की टांग में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने जशन को रिमांड पर लिया। फिर ऋषि को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उसे भी कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया।
[ad_2]
Karnal News: फायरिंग के आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया