Karnal News: प्लाईवुड फैक्टरी में मजदूर की करंट लगने से मौत


खजूरी रोड स्थित रेनबो प्लाईवुड फैक्टरी में छत के पास से जा रही बिजली तार की चपेट में आने से 33 वर्षीय जर्जिश अली की मौत हो गई। वह मूल रूप से पश्चिमी बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के गांव अराजीपासरा का रहने वाला था। करीब ढाई माह पहले ही वह यहां पर काम के लिए आया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक के जीजा मुख्तारूल ने बताया कि जर्जिश अली यहां कुछ दिन पहले ही नौकरी के लिए आया था। फैक्टरी में उसका ग्लू बनाने का कार्य था। शनिवार सुबह वह फैक्टरी में कार्य कर रहा था। इस दौरान वह छत पर किसी काम से गया। तभी अचानक उसका पांव फिसल गया और वह छह से गुजर रही बिजली की लाइन पर जा गिरा। उसका गला तार के ऊपर लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पास दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी गांव में ही रहती है।

.


What do you think?

Kaithal News: वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने मचाया धमाल

दस लोकसभा सीटें जीतने और प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी करें भाजपा कार्यकर्ता : धनखड़