[ad_1]
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में जहां अखंड भारत और सेना के शौर्य की झलक दिखाई दी। वहीं परेड में जवानों ने कदमताल करते हुए सुरक्षा का एहसास कराया। जिला स्तरीय समारोह में मुख्यातिथि रहे राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने 25 हस्तियों को सम्मानित किया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में हिस्सा लेने वाले बच्चों को अढ़ाई लाख रुपये देने की घोषणा की।
नई अनाज मंडी में हुए जिला स्तरीय समारोह में राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने और खंड स्तरीय कार्यक्रमों में विधायकों ने ध्वजारोहण किया। नीलोखेड़ी में पृथला के विधायक नैनपाल रावत, घरौंडा में पानीपत विधायक विधायक प्रमोद विज, असंध में विधायक संदीप सिंह और इंद्री में घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण मुख्यातिथि रहे। स्वतंत्रता सेनानियों, वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। हरियाणा पुलिस, महिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी की टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामूहिक मॉस पीटी का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने देश की आजादी के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करते हुये उन्हें याद किया।
राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने ध्वजारोहण के बाद विशेष पुलिस वाहन में परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडिय़ों, समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि आजादी की लड़ाई में हरियाणा का विशेष योगदान रहा है। यहां के वीर सपूतों ने देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। यहां के किसानों ने देश के अन्न भंडार भरने का काम किया है। जवान सेना में भर्ती होकर देश के लिये मर-मिटना शान समझते हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुकाया जा सकता लेकिन उनके परिजनों की देखभाल कर उनके प्रति सम्मान जता सकते हैं।
तो रोने के बाद सम्मानित हुई खेल अधिकारी
जिला स्तरीय कार्यक्रम के समापन के बाद जब अधिकारी और अतिथि मंच से उतर कर जाने लगे तो शिक्षा विभाग से जुड़ी एक खेल अधिकारी रोने लगी। उन्होंने मंच पर ही उपायुक्त से कहा कि हमने भी आयोजन के लिए मेहनत की है। इसके बाद आनन-फानन अधिकारियों ने उन्हें प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
ये रहे परिणाम
– मार्च पास्ट : हरियाणा पुलिस की प्लाटुन प्रथम, हरियाणा महिला पुलिस द्वितीय, एनसीसी आर्मी विंग लड़कों की टुकड़ी तृतीय।
– सांस्कृतिक प्रस्तुति : दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम, ओपीएस विद्या मंदिर द्वितीय और गुरुकुल नीलोखेड़ी की मलखंब टीम तृतीय। हरियाणा नृत्य को सांत्वना पुरस्कार।
ये 25 हस्तियां हुई सम्मानित
जिला स्तरीय समारोह में पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय से सहायक प्रोफेसर विजय लक्ष्मी, मंडलायुक्त कार्यालय से सहायक जिला न्यायवादी संतराम, अतिरिक्त जिला न्यायालय कार्यालय से सितेंद्र कुमार, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल की छात्रा अदिति मलिक, शुगर मिल से चीफ इंजीनियर भजन लाल, एसडीयू असंध से निरीक्षक मनदीप सिंह, साइबर सेल से उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह, पुलिस से उप निरीक्षक सुरेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार, महिंद्र पाल, एनसीबी से डॉ. अशोक कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा, पीजीटी अंग्रेजी संजय कुमार, शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अध्यापक मदन लाल, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल से एसोसिएट एनसीसी अफसर डॉ. केवल कृष्ण, बीडीपीओ कार्यालय नीलोखेड़ी से डाटा एंट्री ऑपरेटर माया राम, गांव जोहर माजरा कलां से सामाजिक कार्यकर्ता नीरू देवी, ग्राम पंचायत सुल्तानपुर से सरपंच जसमेर सिंह, जन सेवा दल से राजकुमार अरोड़ा, चरणजीत बाली, दीपक, अंशुल ग्रोवर, अनु मदान, स्थानीय कलाकारों में संजीव लखनपाल, क्षय रोग उन्मूलन के राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. गौरव कंबोज को सम्मानित किया गया।
नीलोखेड़ी में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर मचाया धमाल
संवाद न्यूज एजेंसी
नीलोखेड़ी। उप मंडल स्तर पर अनाज मंडी में हुए आयोजन में पृथला के विधायक नैनपाल रावत ने बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण और परेड का निरीक्षण किया। समारोह में एसडीएमएन विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य पेश किया।
आइंस्टीन इंटरनेशनल विद्यालय के विद्यार्थियों ने राजस्थानी नृत्य, आर्यकुलम गुरुकुल के विद्यार्थियों का बैंड, ब्रह्मऋषि विद्या मंदिर ने देशभक्ति गीत, ललिता शास्त्री विद्यालय की लड़कियों द्वारा गिद्दा, आर्यकुलम गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा मलखंब, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी नृत्य पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत नृत्य तथा ब्रह्मऋषि विद्या मंदिर तरावड़ी के विद्यार्थीयों द्वारा हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
मुख्यातिथि ने विभिन्न कर्मचारी को सम्मानित किया। इनमें बीडीपीओ कार्यालय से स्नेह भारती, कंप्यूटर ऑपरेटर सोहित कुमार, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सुनील कुमार, समीर कल्याण, डॉ. सतपाल सीकरी, नायब तहसीलदार कार्यालय से पटवारी राजेश कुमार, श्यामकरण, सेवादार सौरभ, ऑपरेटर चंद्रशेखर, प्रबंधक अफसर थाना बुटाना से उप निरीक्षक सचिन, सहायक उप निरीक्षक रोजी, अमरीक सिंह, जसबीर सिंह, मार्केट कमेटी से सुपरवाइजर संजीव बतान, सीएमओ कार्यालय से सुनील कुमार, राजकुमार और रिंकू को सम्मानित किया।
घरौंडा में सेनानियों के परिजनों को मिला सम्मान
संवाद न्यूज एजेंसी
घरौंडा। अनाज मंडी में उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में विधायक प्रमोद विज ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। जिनमें बलिंद्र सिंह कोहंड निवासी राजपूत रेजीमेंट के स्वतंत्रता सेनानी के परिजन, सुल्तान सिंह क्लेहड़ी निवासी स्वतंत्रता सेनानी के परिजन, बलजीत सिंह ढींगर माजरा निवासी स्वतंत्रता सेनानी के परिजन, दीवान चंद बस्सी अकबरपुर स्वतंत्रता सेनानी के परिजन, दीनदयाल कैमला निवासी स्वतंत्रता सेनानी के परिजन शामिल रहे। इसके अलावा परेड में एनसीसी ज्ञानपुरा की टीम प्रथम, द्वितीय स्थान पर हरियाणा पुलिस, तृतीय स्थान पर आरएलएस इंटरनेशनल स्कूल कालरम, सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा की टीम प्रथम, मून स्टार की टीम द्वितीय स्थान पर व तीसरे नंबर पर महाराणा प्रताप स्कूल की टीम रही।
असंध मेंं बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
असंध। उपमंडल स्तरीय समारोह में पिहोवा के विधायक संदीप सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सराहनीय कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी, राजकीय स्कूल की एनसीसी प्लाटून, एमएम पब्लिक स्कूल की स्काउट एडं गाइड, हिमालय पब्लिक स्कूल, गुरु अर्जुन देव हाई स्कूल, वैदिक स्कूल बल्ला, जेपीएस अकादमी तथा मिनर्वा पब्लिक स्कूल की प्लाटुन ने मार्च पास्ट में भाग लिया। डीएवी पब्लिक स्कूल असंध का स्वागत गीत, जेपीएस अकादमी असंध की देशभक्ति कोरियोग्राफी, गुरू अर्जुन देव कन्या विद्यालय का गिद्दा, कॉन्वेंट स्कूल व रैनबों पब्लिक स्कूल का देशभक्ति हरियाणवीं नृत्य, वीवीएन स्कूल, दिल्ली हैरीटेज स्कूल सालवन व मैक्स पब्लिक स्कूल की देशभक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी, राजकीय स्कूल का देशभक्ति हरियाणवीं नृत्य, मिनर्वा पब्लिक स्कूल का भंगड़ा शामिल रहा। समारोह में युद्ध वीरांगना ओमपति देवी पाढा, रोशनी देवी सालवन, कृपाल कौर असंध, उर्मिला देवी कुरलन, लक्खा सिंह उपलाना, सुरेश देवी, सावित्री देवी, मेरो देवी बल्ला व कुलवंत कौर खांडा खेड़ी को भी सम्मानित किया।
[ad_2]
Karnal News: प्रस्तुतियों में दिखी अखंड भारत की झलक