प्रशिक्षु डॉक्टर से बर्बरता के विरोध में आईएमए ने निकाला कैंडल मार्च
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा की करनाल शाखा ने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुए बर्बर कृत्य के विरोध में शहर में कैंडल मार्च निकाला। आईएमए करनाल के प्रधान डॉ. रोहित सदाना ने बताया कि सिस्टम की नाकामी के कारण एक युवा प्रशिक्षु डॉक्टर की जान चली गई। आईएमए हरियाणा ने 12 अगस्त को शोक सभा आयोजित की और बहादुर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देकर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने 13 अगस्त को शाम सात बजे हरियाणा की सभी स्थानीय शाखाओं द्वारा कैंडल मार्च के जरिये विरोध करने का निर्णय लिया था। उन्होंने बताया कि यह विरोध न केवल उनकी बहादुर आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए है, बल्कि बदलाव के लिए भी है ताकि भविष्य में ऐसा कृत्य दोहराया न जाए। मामले की जांच को एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा फास्ट ट्रैक आधार पर पूरा किया जाना चाहिए और दोषियों को शीघ्रता से अधिकतम सजा दी जाना चाहिए।
महासचिव डॉ. सचिन परुथी ने कहा कि वे केंद्र सरकार, विशेष रूप से गृह मंत्री से अपील करते हैं कि वे चिकित्सा प्रतिष्ठानों और कर्मियों के खिलाफ हिंसा की रोकथाम 2019 के मसौदे पर विचार करें और इसके लिए एक केंद्रीय कानून बनाएं।
Karnal News: प्रशिक्षु डॉक्टर से बर्बरता के विरोध में आईएमए ने निकाला कैंडल मार्च