[ad_1]
– नियमितीकरण की उठाई मांग, सड़क पर बैठकर की नारेबाजी
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन व विभाग में हरियाणा कौशल रोजगार के तहत लगे प्रदेशभर के कर्मचारियों ने सीएम आवास घेरने का प्रयास किया मगर पुलिस ने पहले ही बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की।
इससे पहले प्रदेश के सभी जिलों से कर्मचारी दोपहर 12 बजे तक कर्ण पार्क में एकत्रित हुए और सामूहिक बैठक की, उसके उपरांत प्रेमनगर स्थित मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया। जिससे मॉल रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला। इस मौके पर यूनियन प्रधान महाबीर, पुनीत शर्मा, राजिंदर सिंह कुटेल, कर्मचंद अग्रवाल, हरविंदर सिंह, राजिंदर शर्मा, मंजीत सैनी, जसबीर आर्य,हरीश परुथी, कृष्णचंद सुल्तानपुर व संजीव वर्मा मौजूद रहे।
कर्मचारियों की मुख्य मांगें
– पुरानी पेंशन नीति को बहाल किया जाए।
– पुरानी एक्सग्रेशिया योजना बिना शर्त लागू की जाए।
– कर्मचारियों व पेंशनरों की एलटीसी का भुगतान तुरंत किया जाए
– निशुल्क स्वास्थ्य जांच व लाभ सुविधा पूर्ण रूप से लागू की जाए
– तृतीय श्रेणी पर कार्यरत कर्मचारियों को 35 हजार 400 वेतनमान दिया जाए।
[ad_2]
Karnal News: प्रदेशभर के पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारियों ने सीएम आवास किया कूच, पुलिस ने रोका