[ad_1]
– मांगों के समर्थन में एक अगस्त से हड़ताल पर हैं कर्मचारी
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। हरियाणा राज्य एड्स कंट्रोल वेलफेयर इम्प्लायज सोसायटी (एचएसएसीडब्ल्यूईएस) के बैनर तले हरियाणा राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी पंचकूला (एचएसएसीएस) के प्रदेशभर के कर्मचारियों ने सीएम आवास के पास अपनी लंबित मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। इससे पूर्व प्रदेशभर के कर्मचारी बस स्टैंड के पास कर्ण पार्क में एकत्रित हुए। इसके बाद सभी कर्मचारी यहां से आंबेडकर चौक, सिविल सर्जन कार्यालय, काछवा रोड पुल से होते हुए प्रेम नगर स्थित सीएम आवास के पास पहुंचे। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट को कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा।
एचएसएसीडब्ल्यूईएस के राज्य प्रधान राजबीर सिंह चौहान ने बताया कि एक अगस्त से हरियाणा राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के कर्मचारी सभी जिलों में सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। सभी कर्मचारी सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण हड़ताल करने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 25 सालों से कर्मचारी एचआईवी-एड्स मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं क्योंकि डॉक्टर बिना एचआईवी रिपोर्ट के मरीज का इलाज शुरू नहीं करते हैं लेकिन एचआईवी कर्मचारी लगभग 25 साल से गंभीर बीमारियों के रिस्क में रह रहे हैं।
इसके बावजूद कर्मचारियों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही हैं। महासचिव मीनाक्षी यादव ने बताया कि एड्स विभाग सबसे पहले शुरू हुआ था। ट्यूबरक्लोसिस (टीबी), प्रजनन और बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरसीएच) और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) बाद में शुरू हुई और एनएचएम विभाग बनाकर उनको सर्विस बायलॉज के माध्यम से सब बेनीफिट दे दिए गए लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया।
कर्मचारियों की मुख्य मांगें
सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाए, कर्मचारियों को एनएचएम की तर्ज पर सर्विस बायलॉज दिए जाए, कर्मचारियों को पड़ोसी राज्य दिल्ली व पंजाब की भांति स्टेट शेयर दिया जाए, सभी कर्मचारियों को अन्य सुविधाएं व भत्ते जैसे ईपीएफ व ईएसआई दिए जाएं, कर्मचारियों के हित से संबंधित लंबित पड़ी फाइलें वर्ष 2017-18 की शर्तों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए।
[ad_2]
Karnal News: प्रदेशभर के एड्स कंट्रोल कर्मचारियों ने सीएम आवास पर किया प्रदर्शन