in

Karnal News: पॉलिटेक्निक में आज से ऑफलाइन काउंसलिंग शुरू Latest Karnal News


– रिक्त सीटों को भरने के लिए 15 सितंबर तक रोजाना होगी ओपन काउंसलिंग

Trending Videos

– नीलोखेड़ी राजकीय बहुतकनीकी संस्थान ने जारी की अधिसूचना, काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना जरूरी, मौके पर ही भरनी होगी फीस

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। पॉलिटेक्निक में ओपन फिजिकल काउंसिलिंग के बाद भी सीटें रिक्त बचने की स्थिति में अब इन्हें ऑफलाइन काउंसलिंग के माध्यम से भरा जाएगा। इसके लिए आठ अगस्त से प्रक्रिया शुरू होगी, जोकि 15 सितंबर तक निर्धारित की गई है। हालांकि यदि सीटें पहले भर गईं तो इसे बीच में ही रोक दिया जाएगा।

इसे लेकर अधिसूचना जारी की गई है। ऑफलाइन ओपन काउंसलिंग के दौरान इंजीनियरिंग डिप्लोमा और डिप्लोमा इंजीनियरिंग लेट्रल एंट्री में दाखिले के लिए प्रत्येक कार्य दिवस पर दोपहर 12 बजे रोजाना आवेदन फार्म लिए जाएंगे। दोपहर दो बजे मेरिट सूची सूचना पट्ट पर लगाई जाएगी। इसके बाद दोपहर ढाई बजे से ओपन काउंसलिंग शुरू होगी।

रिक्त सीटें बचने पर पहली अगस्त से ओपन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके तहत दो अगस्त को मेधा सूची जारी की गई और इसी के आधार पर पांच और छह अगस्त को ओपन फिजिकल काउंसलिंग हुई थी।

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में तीन साल के डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स (10वीं पास) और डिप्लोमा इंजीनियरिंग लिट्रेल एंट्री के लिए आवेदन मांगे गए हैं। लिट्रेल एंट्री में विद्यार्थी को 10वीं, 12वीं, आईटीआई दो वर्ष, एनएसक्यूएफ लेवल चार, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र व परिवार पहचान पत्र भी देना होगा। काउंसलिंग में विद्यार्थी को उपस्थित रहना होगा। इसके अलावा सीट आवंटित होने पर तुरंत फीस भी जमा करानी होगी। विदित हो कि करनाल जिले में नीलोखेड़ी में एक मात्र राजकीय बहुतकनीकी संस्थान है। जहां पर कुल 600 में से अब तक 45 रिक्त ही रिक्त बची हैं।

यह हैं निर्देश एवं हिदायतें-

– संस्थान स्तर पर ओपन फिजिकल काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी का उपस्थित होना अनिवार्य है।

– आवेदन पत्र संस्थान से लेना होगा, जिसे संस्थान की वेबसाइट www.gpnilokheri.ac.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

– आवेदन पत्र को भरने के बाद सभी दस्तावेजों के साथ संस्थान के कार्यालय में जमा कराना होगा। इसे ई-मेल आईडी admgpnilokheri@gmail.com पर भी भेजें।

– निर्धारित तिथि या समय के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा और दाखिला मेरिट के आधार पर होगा।

– दाखिला लेते समय तुरंत फीस भी संस्थान में जमा करानी होगी। अन्यथा आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी।

– यदि कोई अभ्यर्थी इंजीनियरिंग डिप्लोमा और डिप्लोमा इंजीनियरिंग लेट्रल एंट्री दोनों में दाखिले के लिए आवेदन करता है तो दोनों का आवेदन फार्म अलग-अलग भरना होगा।

पॉलिटेक्निक में अब ऑफलाइन ओपन फिजिकल काउंसलिंग के तहत दाखिले दिए जाएंगे। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। रिक्त सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। विद्यार्थी आवेदन करके ओपन फिजिकल काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।

– ज्वाला प्रसाद, प्रिंसिपल, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नीलोखेड़ी


Karnal News: पॉलिटेक्निक में आज से ऑफलाइन काउंसलिंग शुरू

Karnal News: अब इग्नू से कर सकते हैं एमए मनोविज्ञान Latest Karnal News

Karnal News: स्कूलों का होगा सर्वे, जांचेंगे शिक्षा की गुणवत्ता Latest Karnal News