[ad_1]
– डीएमईआर की टीम ने किया निरीक्षण, उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र से रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजी, स्किन, रेस्पिरेटरी मेडिसन यानी श्वसन चिकित्सा सहित गायनी में पीजी शुरू करने की तैयारी है। बुधवार को मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग का चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) की ओर से गठित टीम ने निरीक्षण किया। जिसकी रिपोर्ट जल्द डीएमईआर में उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी।
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. मोहिंद्र कुमार गर्ग ने बताया कि पैथोलॉजी सहित रेडियोलॉजिस्ट, स्किन, रेस्पिरेटरी मेडिसन यानी श्वसन चिकित्सा सहित गायनी में पीजी शुरू होना है। जिसके लिए डीएमईआर की टीमें एक-एक कर मेडिकल कॉलेज के परिसर का निरीक्षण करेंगी। इसी कड़ी में बुधवार को पैथोलॉजी विभाग में टीम ने निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 के बाद प्रतिवर्ष मेडिकल कॉलेज करनाल से चयनित अलग-अलग विभाग पीजी कर विशेषज्ञ निकालेंगे। जो सरकारी व निजी अस्पतालों में सेवाएं देंगे और मरीजों को लाभ देंगे। इससे सीधे तौर पर अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा क्योंकि अभी एक डॉक्टर पर 200 से अधिक मरीजों का दबाव है। पीजी करने वाले डॉक्टर भी विशेषज्ञों की मदद कर सकेंगे। जिससे मरीजों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि पैथोलॉजी में चार सीट डीएनबी के लिए निरीक्षण हुआ है। अब आगे रेडियोलॉजिस्ट में दो, स्किन में दो, रेस्पिरेटरी मेडिसन यानी श्वसन चिकित्सा में दो और गायनी में दो सीटों के लिए टीमें निरीक्षण करेंगी।
[ad_2]
Karnal News: पैथोलॉजी विभाग में पीजी शुरू करने की तैयारी