[ad_1]
– कुछ दिन पूर्व प्रॉपर्टी डीलर से मांगी थी 50 लाख रुपये की रंगदारी, नहीं देने पर कार्यालय के बाहर करने आए थे फायरिंग
– तीनों को किया काबू, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े भानु राणा नाम के बदमाश ने इंस्टाग्राम पर कॉल कर आरोपियों से की थी बात
– बदमाश अनुज सोनीपत के तिहाड़ गांव तो सागर जाकसी गांव का रहने वाला है
– आरोपी सागर के खिलाफ बिजनौर में डकैती व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज हैं मामले
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। तरावड़ी-अंजनथली रोड पर रविवार देर रात पुलिस की तीन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर करीब पांच राउंड फायर किए जिनमें एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली एक बदमाश की टांग पर लगी। इस दौरान पुलिस ने तीनों बदमाशों को काबू कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी तरावड़ी के एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर फायरिंग करने आए थे। कुछ दिन पूर्व उससे बदमाशों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।
तीनों आरोपियों की उम्र 20 से 22 वर्ष के करीब है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बदमाशों से पुलिस ने एक पिस्तौल, दो गोली, एक बैटरी (टाॅर्च) व पांच खोल बरामद किए हैं। डीएसपी मुख्यालय नायब सिंह ने बताया कि पुलिस को रात के करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि तरावड़ी-अंजनथली रोड पर तीन युवक लूटपाट के इरादे से राहगीरों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
इस सूचना पर सीआईए असंध की टीम व तरावड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां आरोपी सोनीपत के तिहाड़ गांव निवासी अनुज उर्फ बन्नी, पानीपत के गांव डाहर निवासी जयदीप व सोनीपत के जाकसी गांव निवासी सागर उर्फ अंकित ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने एक हवाई फायर किया तो एक गोली आरोपी अनुज की टांग में लग गई। तरावड़ी थाने में मामला दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर करना था फायर
डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अनुज का गांव में परिवार में ही जमीन विवाद चल रहा है। इस दौरान उसके पास व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े भानु राणा व उसके गुर्गों के नाम से विदेशी नंबर से फोन आया। जिन्होंने तरावड़ी में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर फायरिंग करने के लिए कहा था। बदले में कहा था कि वह उसके जमीन विवाद को निपटाने व वारदात कराने के लिए रुपये व हथियारों से मदद करेगा। इस लालच में वह अपने दो साथियों के साथ वारदात के लिए आया था। सात अगस्त को तरावड़ी में भी एक प्रॉपर्टी डीलर के पास विदेशी नंबर से कॉल आई थी, जिसमें भानु राणा नाम के व्यक्ति ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसके कार्यालय के बाहर इन आरोपियों ने फायरिंग करनी थी।
बस में तरावड़ी आए थे बदमाश
डीएसपी के अनुसार तीनों बदमाश बस में बैठकर तरावड़ी आए थे ताकि यहां पर बाइक लूटकर वारदात को अंजाम दे सकें लेकिन इससे पहले पुलिस ने तीनों को काबू कर लिया। इनमें आरोपी सागर उर्फ अंकित के खिलाफ बिजनौर, उत्तरप्रदेश में पहले से ही डकैती व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं और आरोपी जयदीप के खिलाफ भी थाना इशराना में झगड़े की धाराओं में मामला दर्ज है।
[ad_2]
Karnal News: पुलिस की तीन बदमाशों से मुठभेड़, एक को लगी गोली