in

Karnal News: पीजी में अब ओपन काउंसलिंग, आज खुलेगा पोर्टल Latest Karnal News

[ad_1]

– पहला चरण संपन्न, अब रोजाना नए आवेदन भी कर सकेंगे, 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ मिलेगा दाखिला

Trending Videos

– 24 अगस्त तक चलेगी दाखिला प्रक्रिया

– 11 कॉलेजों में पीजी की हैं 2380 सीट

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। कॉलेजों में पीजी यानी स्नातकोत्तर में दाखिले का पहला चरण पूरा हो चुका है। इसके बाद विभाग की ओर से कॉलेजों में ओपन फिजिकल काउंसलिंग के तहत ही दाखिले दिए जाएंगे। यह चरण आज से शुरू होने जा रहा है। वीरवार शाम तक पोर्टल दोबारा से खुलेगा। इसके बाद नए आवेदन भी कर सकेंगे और पुराने आवेदनों में भी संशोधन के लिए अवसर मिलेगा।

दाखिले के इस चरण में कॉलेजों में रोजाना मेरिट सूची जारी की जाएगी और रोजाना दाखिले दिए जाएंगे। यह प्रक्रिया 24 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान विद्यार्थियों को दाखिले के लिए 100 रुपये विलंब शुल्क भी जमा कराना होगा। इस चरण को भी दो हिस्सों में बांटा गया है। राजकीय पीजी कॉलेज के दाखिला नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष जागलान के अनुसार, स्नातक की तर्ज पर इसमें भी पहले सप्ताह के दौरान 100 रुपये लेट फीस लगेगी। जबकि दूसरे सप्ताह में इस 100 रुपये लेट फीस के साथ-साथ प्रतिदिन के हिसाब से 100 रुपये अलग से जुर्माना लगेगा।

अधिसूचना के अनुसार, पहले चरण में जारी मेधा सूची में जिस विद्यार्थी का नाम आया, वे छह अगस्त तक फीस जमा कराकर दाखिला ले पाए। विदित हो कि करनाल जिले में 11 पीजी कॉलेज हैं, जहां 2380 सीटों पर विद्यार्थियों का दाखिला होगा। इस बार आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को 14 दिनों का समय दिया गया था। 30 जुलाई तक सीटों से करीब दोगुना से ज्यादा आवेदन आए हैं।

ऐसे चलेगी काउंसलिंग

दूसरा चरण

– 08 अगस्त : पहले चरण में शेष बचे विद्यार्थियों के लिए फिजिकल काउंसिलिंग होगी।

– 08 अगस्त : पंजीकरण के लिए शाम को दाखिला पोर्टल दोबारा खुलेगा।

– 09 से 16 अगस्त : 100 रुपये विलंभ शुल्क के साथ शेष रिक्त बची सीटों पर फिजिकल काउंसिलिंग होगी।

– 17 से 24 अगस्त : विलंभ शुल्क और 100 रुपये प्रतिदिन का शुल्क के साथ शेष रिक्त बची सीटों पर फिजिकल काउंसिलिंग होगी।

किस पीजी कॉलेज में कितनी हैं सीटें

कॉलेज

सीटें

राजकीय पीजी कॉलेज

450

राजकीय कॉलेज मटकमाजरी

120

राजकीय कॉलेज असंध

30

राजकीय कन्या कॉलेज रेलवे रोड

245

केवीए डीएवी महिला

300

डीएवी पीजी कॉलेज

370

दयाल सिंह कॉलेज

365

गुरु नानक खालसा कॉलेज

240

आर्य कन्या गुरुकुल मोर माजरा

120

जीवनचानन महिला असंध

80

ग्रीनवुड डिग्री कॉलेज

60

स्नातक प्रथम वर्ष में 14 तक मिलेंगे दाखिले

करनाल। स्नातक प्रथम वर्ष की दाखिला प्रक्रिया भी एक बार संपन्न होने के बाद दोबारा शुरू की गई है। करनाल जिले के कॉलेजों में 35 प्रतिशत और ग्रामीण कॉलेजों में 84 प्रतिशत तक सीटें रिक्त हैं। इन्हें भरने के लिए उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने एक बार और मौका देते हुए पोर्टल खोल दिया है। 14 अगस्त तक आवेदन से छूटे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं और संस्थान भी रोजाना ओपन काउंसलिंग करके दाखिले दे सकेंगे। करीब पांच दिन बाद कॉलेजों की मांग पर यह अवसर दिया गया है। ब्यूरो

द्वितीय और अंतिम वर्ष के लिए सात दिन शेष

करनाल। स्नातक द्वितीय और अंतिम वर्ष के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है। बिना विलंब शुल्क के दाखिला प्रक्रिया 30 जुलाई तक संपन्न हो चुकी है। अब विलंब शुल्क के साथ द्वितीय, तृतीय और अंतिम वर्ष में दाखिला दिया जा रहा है। कॉलेज प्रबंधकों के अनुसार, सात अगस्त तक केवल 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ दाखिला दिया गया। अब 14 अगस्त तक यानी दाखिले के लिए सात दिन शेष हैं। इस दौरान 100 रुपये विलंब शुल्क के अलावा 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अलग से शुल्क देना होगा। ब्यूरो

[ad_2]
Karnal News: पीजी में अब ओपन काउंसलिंग, आज खुलेगा पोर्टल

Karnal News: खस्ताहाल भवनों में स्कूल संचालन पर जताई चिंता Latest Karnal News

Karnal News: अब इग्नू से कर सकते हैं एमए मनोविज्ञान Latest Karnal News