in

Karnal News: पीएम सूर्य घर योजना का दो वर्ग में मिलेगा लाभ Latest Haryana News

Karnal News: पीएम सूर्य घर योजना का दो वर्ग में मिलेगा लाभ Latest Haryana News

[ad_1]

सूर्यघर योजना का लोगो

Trending Videos

– एक लाख 80 हजार से तीन लाख तक सालाना आय वालों को भी मिलेगा लाभ, केंद्र सरकार की ओर से 30 हजार रुपये प्रति किलोवाट मिलेगी सब्सिडी

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए दो कैटेगरी में लाभ दिया जाएगा। इसमें पहले नंबर पर वह परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार सालाना है व दूसरा जिन परिवारों की आय एक लाख 80 हजार से तीन लाख तक सालाना है।

इस योजना के तहत राज्य व केंद्र सरकार की ओर से अलग-अलग सब्सिडी दी जाएगी। बीपीएल परिवारों को राज्य सरकार की ओर से एक किलोवाट पर 25 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। यदि लाभार्थी दो किलोवाट लेता है तो यह सब्सिडी 50 हजार रुपये हो जाएगी। इसके साथ-साथ केंद्र सरकार की ओर से प्रति किलोवाट 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

इसके अलावा जिन परिवारों की परिवार पहचान पत्र में स्वीकृत आय एक लाख 80 हजार से तीन लाख रुपये तक सालाना है तो उन्हें राज्य सरकार की ओर से 10 हजार रुपये प्रति किलोवाट व केंद्र सरकार की ओर से 30 हजार रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी दी जाएगी।

लाभार्थियों को दी जाने वाली सब्सिडी का ब्योरा

योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी परिवार को सोलर पावर प्लांट लगाने का खर्च विभाग की ओर से नियुक्त की गई कंपनी को नकद देना होगा। बाद में लाभार्थी द्वारा दिए गए बैंक खाते में केंद्र व राज्य सरकार की सब्सिडी आएगी।

सालाना आय

राज्य सब्सिडी

केंद्र सरकार की सब्सिडी

1.80 लाख

25 हजार रुपये प्रति किलोवाट

30 हजार रुपये प्रति किलोवाट

1.80 से तीन लाख तक

10 हजार रुपये प्रति किलोवाट

30 हजार रुपये प्रति किलोवाट

ऐसे करें आवेदन

पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन के लिए लाभार्थी के नाम बिजली का कनेक्शन जरूरी है जो उसके परिवार पहचान पत्र से लिंक हो। आवेदन के लिए अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र से संपर्क किया जा सकता है। आवेदन से पहले व्यक्ति के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर जरूरी है जिस पर ओटीपी जाएगा। आवेदन के लिए यूएचबीवीएन की अधिकारिक वेबसाइट पर पीएम सूर्य घर के लिंक पर क्लिक करने उपरांत पीपीपी आईडी डालकर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी जाएगा, जिसका लिंक पर डालकर सत्यापित करना होगा। उसके बाद बिजली उपभोक्ता का सारा ब्योरा खुद खुल जाएगा। ईमेल आईडी व पिछले वित्त वर्ष का ब्योरा डालकर फॉर्म पूरा किया जा सकता है।

गरीबों व मध्यम वर्ग के परिवारों के आशियाने रोशन करने के लिए यह विभाग की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना का लाभ दो किलोवाट स्वीकृत लोड के वह उपभोक्ता उठा सकते हैं, जिनका पिछले वित्त वर्ष में प्रतिमाह 200 यूनिट से कम बिजली खर्च हुआ हो।

– कुलदीप, एसडीओ, बिजली निगम

[ad_2]
Karnal News: पीएम सूर्य घर योजना का दो वर्ग में मिलेगा लाभ

Ambala News: नारायणगढ़ सीट पर रोचक होगा मुकाबला, सीएम की साख दांव पर Latest Haryana News

Ambala News: नारायणगढ़ सीट पर रोचक होगा मुकाबला, सीएम की साख दांव पर Latest Haryana News

Karnal News: लोस चुनाव में घटा मतदान इस बार बढ़ने की उम्मीद Latest Haryana News

Karnal News: लोस चुनाव में घटा मतदान इस बार बढ़ने की उम्मीद Latest Haryana News