[ad_1]
– जांच के लिए यमुनानगर लेकर गई थी पुलिस
– श्रीरामचंद्र मेमोरियल अस्पताल के संचालक डॉ. कमल चराया से मांगी थी रंगदारी
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। प्राइवेट अस्पताल के बाहर हवाई फायर करने वाले दोनों बदमाशों में आरोपी जशन अपने पिता की बाइक लेकर वारदात को अंजाम देने आया था। जांच में सामने आया कि बाइक आरोपी जशन के पिता के नाम है। जिसकी नंबर प्लेट उतारकर दोनों ने वारदात की थी।
पुलिस की सीआईए टीम आरोपी जशन को यमुनानगर लेकर गई थी। जिसमें पुलिस ने वारदात के संबंध में जांच की। फिलहाल जांच में सामने आया है कि आरोपियों को पांच हजार रुपये दिए थे। बाकी रुपये वारदात के बाद देने की बात कही थी।
आरोपी जशन छह दिन के रिमांड पर है। दूसरे आरोपी ऋषि का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। श्रीरामचंद्र मेमोरियल अस्पताल के संचालक डॉ. कमल चराया से भानु राणा नाम के एक बदमाश ने विदेशी नंबर से कॉल कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर सात अगस्त की शाम को उसके अस्पताल के बाहर बदमाश ने दो बाइक सवार बदमाशों को भेजकर हवाई फायर किया था। इस मामले में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जांच की और नौ अगस्त की अल सुबह इंद्री रोड पर अब्दुल्लापुर के पास उन्हीं बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाई तो पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की।
एक गोली विश्वकर्मा कॉलोनी यमुनानगर निवासी बदमाश ऋषि की टांग में लगी। जिससे बाइक सवार आंबेडकर विहार तिलक नगर यमुनानगर निवासी जशन सहित गिर गए और पुलिस ने इन्हें काबू कर लिया। दोनों आरोपियों से पुलिस ने अवैध पिस्तौल, दो मैगजीन, पांच गोली, दो खोल और वारदात में प्रयोग एक मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
[ad_2]
Karnal News: पिता की बाइक पर वारदात करने आए थे बदमाश