[ad_1]
अमेरिका का सपना दिखा भेजा इजिप्ट फिर डकार, लौटना पड़ा स्वदेश
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। अमेरिका भेजने का झांसा देकर एक परिवार से 73.5 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित के परिवार को अमेरिका का नाम लेकर इजिप्ट भेज दिया गया। इसके बाद उसे यूरोपीय देश डकार भेजा गया। अमेरिका नहीं पहुंचने के कारण परिवार को वापस आना पड़ा। इसके बाद पीड़ित के भतीजे को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर नकली वीजा थमाकर बैंकॉक भेज दिया। उसे भी वापस अपने देश लौटना पड़ा। जब आरोपी पक्ष ने रुपये देने से मना किया तो पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने सेक्टर-6 निवासी संजीव शर्मा व उसकी पत्नी नेहा शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित प्रीतम ने बताया कि संजीव शर्मा ने खुद को विदेश भेजने वाली कंपनी का मालिक बताया और कहा कि वह उसके बेटे कुलदीप, उसकी पत्नी, बेटे और साली नीरज सहित उनके तीन बच्चों को अमेरिका भेज देगा। शुरू में संजीव ने कुछ फर्जी दस्तावेज और कॉल लेटर दिखाए और वकील की फीस, मेडिकल और ट्रैवल डॉक्यूमेंट के नाम पर 1.05 करोड़ की मांग की। इसमें से पीड़ित पक्ष ने नकद व ऑनलाइन दोनों माध्यमों से 65 लाख रुपये जमा करवा दिए। जब उसका बेटा कुलदीप अपने परिवार सहित दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, तो वहां उन्हें पता चला कि पहले इजिप्ट भेजा जा रहा है, जबकि शुरू में सीधे अमेरिका ले जाने का वादा किया गया था। विरोध करने पर संजीव शर्मा ने कहा कि अगर तुमने चुपचाप इजिप्ट नहीं गए तो रुपये भी नहीं मिलेंगे और केस भी नहीं बनेगा। यहां से इजिप्ट जाने के बाद उनको शेनेगन की राजधानी डकार भेजा गया है। इसके बाद भी अमेरिका की बजाए उनको वापस अपने देश लौटना पड़ा।
उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने उसके भतीजे को ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात कहकर बैंकॉक भेज दिया। वहां पता चला कि ऑस्ट्रेलिया का वीजा फर्जी है। उसके भतीजे को भी वापस लौटना पड़ा। इसके बाद आरोपी संजीव शर्मा और नेहा शर्मा ने कॉल उठाने बंद कर दिए और वीजा या ट्रैवल डॉक्यूमेंट नहीं दिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी। मामले की जांच के बाद सेक्टर-6 निवासी आरोपी दंपती संजीव शर्मा और नेहा शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
[ad_2]
Karnal News: परिवार सहित अमेरिका भेजने के नाम पर 73.5 लाख रुपये हड़पे