in

Karnal News: पति पर गला घोटने की कोशिश का आरोप Latest Karnal News


संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

करनाल। पति की ओर से पत्नी से मारपीट व चुनी से गला घोटकर जान से मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। रामनगर थाना पुलिस ने पीड़ित पत्नी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

काछवा रोड मंदिर के पास पालनगर निवासी राजविंद्र कौर ने शिकायत में बताया कि उसका प्रेम विवाह करीब नौ साल पहले नानक निवासी कर्ण विहार गली नंबर 11 के साथ हुआ था। उसके पास चार वर्षीय लड़की है। पीड़ित ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। इस पर वह अपने पति से करीब चार माह से अलग किराए के मकान में रहती है।

वहीं उसने अपने पति से परेशान होकर तलाक का केस कोर्ट में डाला हुआ है। जिसकी तारीख तीन सितंबर को लगी हुई है। उसका पति आठ अगस्त को करीब 10 बजे उसके घर आया और उसके साथ मारपीट व गाली-गलौच की और उसकी दाहिनी बाजू पकड़कर मरोड़ दी। इससे उसे काफी चोटें आई है।

मारपीट के दौरान उसके पति ने उसके गले में चुन्नी डालकर उसे जान से मारने की कोशिश की लेकिन वह बड़ी मुश्किल से जान बचाकर घर से बाहर भाग गई थी। उसके बाद उसने डायल 112 को फोन किया। पुलिस को आता देख उसका पति मौके से फरार हो गया। जाते हुए उसका पति उसे जान से मारने की धमकी देकर गया है।


Karnal News: पति पर गला घोटने की कोशिश का आरोप

Karnal News: अब ग्राम सचिव भी कर सकेंगे विवाह पंजीकरण Latest Karnal News

Karnal News: पिटबुल कुत्ता बांधने को कहा तो परिवार को पीटा Latest Karnal News