{“_id”:”68279cba8c9e7ccf8d0fe62f”,”slug”:”1050-lakhs-were-cheated-on-the-pretext-of-getting-a-job-karnal-news-c-18-1-knl1004-648476-2025-05-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: नौकरी लगवाने का झांसा देकर 10.50 लाख ठगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Trending Videos
करनाल। नौकरी लगवाने के नाम पर 10.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में बसंत विहार निवासी अनिता ने बताया कि उसकी गंगोह निवासी अश्वनी से मुलाकात हुई थी। आरोपी ने उनकी बेटी और भांजे के बेटे को नौकरी लगवाने के लिए 15 लाख रुपये की मांग की। आरोपी ने बताया कि वह करनाल में आयकर विभाग में निरीक्षक के पद पर कार्य रत है। उसकी पत्नी पंचकूला उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत है, पत्नी की चयन बोर्ड में अच्छी पहचान है। वह पत्नी से कहकर दोनों को नौकरी पर लगवा देगा। आरोपी पर भरोसा करके उन्होंने 10.50 लाख रुपये उसे दे दिए। ब्यूरो
[ad_2]
Karnal News: नौकरी लगवाने का झांसा देकर 10.50 लाख ठगे