in

Karnal News: नोमित के शव को कनाडा से भारत लाने के प्रयास Latest Haryana News

[ad_1]

Efforts to bring Nomit's body from Canada to India

Trending Videos



– मृतक का भाई बोला, इस घटना में उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। शहर की अर्जुन कॉलोनी निवासी नोमित गोस्वामी के शव को कनाडा से भारत लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए परिजनों ने सीएम से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने परिजनों को मदद का आश्वासन दिया है। मृतक नोमित के भाई गगन ने बताया कि इस घटना में उन्हें किसी पर शक नहीं है।

मृतक युवक के पिता सुभाष ने बताया कि नोमित को आठ महीने पहले स्टडी वीजा पर कनाडा भेजा था। वहां पर वह होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था। 11 अगस्त की रात को उसका बेटा कनाडा में दोस्त की पार्टी में गया था। रात को करीब 8:30 बजे नोमित अकेले स्विमिंग पुल में नहाने के लिए उतर गया। इस दौरान वह गहराई में चला गया व डूब गया। काफी देर तलाश करने के बाद उसके दोस्तों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने बताया कि उसने प्लाॅट बेचकर 23 लाख रुपये खर्च कर नोमित को कनाडा भेजा था।

[ad_2]
Karnal News: नोमित के शव को कनाडा से भारत लाने के प्रयास

Karnal News: दो घंटे हड़ताल पर रहे डेंटल सर्जन, नहीं मिला इलाज Latest Haryana News

Karnal News: लिपिकों की हड़ताल से तहसील में काम-काज ठप Latest Haryana News