[ad_1]
करनाल। नगर निगम कार्यालय में वित्त वर्ष 2024-25 में 11.73 करोड़ के संपत्ति कर के रूप में जमा हुए हैं। वित्त वर्ष के अंतिम तीन दिनों में करीब 73 लाख रुपये संपत्ति कर आया है। खास बात ये है कि इस बार उपायुक्त कार्यालय समेत नौ सरकारी विभागों ने भी नगर निगम को संपत्ति कर दिया है। नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि शनिवार व रविवार को अवकाश के बावजूद भी नागरिकों की सुविधा को देखते हुए नगर निगम के नागरिक सुविधा केंद्र (सीएफसी) की सभी विंडो खोली गई थी, ताकि जिस भी नागरिक ने संपत्ति कर जमा नहीं करवाया है, वह जमा करवा सकें। 29 मार्च को साढे 32 लाख रुपये, 30 मार्च को छह लाख और 31 मार्च को 34 लाख रुपये संपत्ति कर नगर निगम कार्यालय में जमा हुए। संवाद
[ad_2]
Karnal News: निगम को मिला 11.73 करोड़ का संपत्ति कर