in

Karnal News: नर्सिंग का पेपर देकर लौट रही छात्रा की हादसे में मौत Latest Karnal News


– मंगेतर घायल, नवंबर में होनी थी शादी

Trending Videos

– जींद के धिगाना गांव की रहने वाली थी छात्रा

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। नर्सिंग की परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि मंगेतर घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों बाइक पर सवार होकर करनाल से पानीपत की ओर जा रहे थे। जीटी रोड पर कंबोपुरा के समीप एक ट्रक चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

घायल मंगेतर व युवती को अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

झज्जर के गांव सुंदरहटी निवासी मनीष ने बताया कि वह करनाल में नमस्ते चौक पर एक बैंक में कार्य करता है। वह जींद के धिगाना गांव निवासी प्रियंका (20) के साथ बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। प्रियंका करनाल में नर्सिंग का पेपर देने आई थी। प्रियंका के पिता संतराज सिंह ने बताया कि प्रियंका उसकी इकलौती बेटी थी। जिसकी सगाई करीब छह माह पहले की थी। उसकी नवंबर में शादी होने वाली थी। इसके लिए घर में तैयारी चल रही थी।


Karnal News: नर्सिंग का पेपर देकर लौट रही छात्रा की हादसे में मौत

Bhiwani News: नवीन हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार Latest Bhiwani News

Bhiwani News: नवीन हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार Latest Bhiwani News

Karnal News: स्कूली शिक्षा मजबूत पर पीजी की पढ़ाई में कमजोर करनाल Latest Karnal News