in

Karnal News: नगर कीर्तन में गूंजे गुरु के जयकारे Latest Haryana News

Karnal News: नगर कीर्तन में गूंजे गुरु के जयकारे Latest Haryana News
#

[ad_1]


12… नगर कीर्तन में गतके का प्रदर्शन करते सिख युवक। स्वयं

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

करनाल। सेवा सिमरन सोसाइटी नानकसर की ओर से बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन निकाला गया। संत बाबा राम सिंह के सानिध्य में सेक्टर सात स्थित गुरुद्वारा श्री सुखमणि साहिब से नगर कीर्तन का आगाज हुआ। फूलों से सजी पालकी में गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश कर अरदास की गई।

नगर कीर्तन की अगुवाई पंज प्यारों ने की। नगर कीर्तन की शुरुआत से पहले गुरुद्वारा श्री सुखमणि साहिब सेक्टर सात के मुख्य सेवादार सरदार इंद्रजीत सिंह दुआ व गुलजार सिंह चीमा द्वारा पांच प्यारों को सिरोपा देकर किया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा सेक्टर सात से शुरू होकर सेक्टर छह शिव मंदिर, गुरुद्वारा नानकसर बाबा कश्मीरा सेक्टर छह, टैगोर स्कूल, सेक्टर पांच मेन रोड, सेक्टर चार से होता हुआ सेक्टर-4 पार्ट-2 में संपन्न हुआ।

नगर कीर्तन गुरुद्वारा नानकसर पहुंचने पर गुरुद्वारा साहिब के मुखी बाबा कश्मीरा सिंह ने पालकी साहिब का स्वागत किया व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सुंदर रुमला साहिब भेंट किया। बाबा कश्मीरा सिंह ने संगत के लिए दूध के लंगर व लड्डुओं का प्रसाद वितरित किया। महिलाओं द्वारा पालकी साहिब के आगे झाड़ू लगाने की सेवा की व नौजवानों ने फूलों की वर्षा की। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया।

सुखराम सिंह बेदी ने बताया कि नगर कीर्तन सेवा सिमरन सोसाइटी नानकसर करनाल की तरफ से बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिन को समर्पित निकाला जा रहा है। सोसाइटी की तरफ से बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिन को समर्पित कीर्तन समागम 16 फरवरी को प्लॉट नंबर-218 सेक्टर-4 में होगा। इसमें पंथ के महान रागी प्रचारक पहुंचकर संगत को कीर्तन से निहाल करेंगे और गुरु का अटूट लंगर बरताएंगे। नगर कीर्तन में विशेष तौर पर सरदार परमजीत सिंह मुख सेवादार, सुरेंद्र पाल सिंह पसरीचा व इंद्रजीत सिंह दुआ मौजूद रहे।

12... नगर कीर्तन में गतके का प्रदर्शन करते सिख युवक। स्वयं

12… नगर कीर्तन में गतके का प्रदर्शन करते सिख युवक। स्वयं

[ad_2]
Karnal News: नगर कीर्तन में गूंजे गुरु के जयकारे

#
Karnal News: सूची ने बढ़ाया इंतजार, दावेदार साध रहे संपर्क Latest Haryana News

Karnal News: सूची ने बढ़ाया इंतजार, दावेदार साध रहे संपर्क Latest Haryana News

Karnal News: अपने घर में भी है रोटी… Latest Haryana News

Karnal News: अपने घर में भी है रोटी… Latest Haryana News