{“_id”:”682cf2a9d314c0908100cdfa”,”slug”:”two-groups-fight-rods-and-axes-are-waved-karnal-news-c-18-knl1008-651293-2025-05-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: दो गुटों में झगड़ा, लहराई रॉड और गंडासियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
निसिंग। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की दोपहर साढ़े 12 बजे छुट्टी होने के बाद दो गुटों में झगड़ा हो गया। उनके बीच लोहे की राॅड़ व गंडासियां लहराईं। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। दुकानदारों ने पुलिस व स्कूल मुखिया को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ छात्रों को दबोचा, बाद में उनकी मामले में संलिप्तता नहीं मिली। आरोपी पुलिस के आने तक भागने में सफल रहे। थाना प्रभारी विष्णु मित्र ने बताया कि जिन छात्रों को काबू किया गया था वे छात्र इस घटनाक्रम में शामिल नहीं थे। घटना से संबंधित परिजनों की ओर से कोई भी शिकायत नहीं पहुंची है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: दो गुटों में झगड़ा, लहराई रॉड और गंडासियां