{“_id”:”682cf28ba63c15c2a4049525″,”slug”:”two-cars-collided-one-overturned-and-the-other-entered-a-shoptwo-cars-collided-one-overturned-and-the-other-entered-a-shop-karnal-news-c-18-knl1008-651292-2025-05-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: दो कारों में भिड़ंत, एक पलटी दूसरी दुकान में घुसी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इंद्री। करनाल स्टेट हाईवे पर इंद्री अनाज मंडी के गेट के सामने दो कारों में भिडंत हो गई। जानकारी के अनुसार एक कार ने अनियंत्रित होकर दूसरी कार को टक्कर मार दी जिसके बाद दोनों कारें डिवाइडर क्रॉस करते हुए सड़क के दूसरी तरफ पहुंच गई। हादसा इतना भयानक था कि एक कार पलट गई व दूसरी कार दुकानों में घुस गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने कार सवार युवकों को कार से बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि सूचना मिली थी कि अनाज मंडी के गेट के पास दो कारों की टक्कर हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: दो कारों में भिड़ंत, एक पलटी दूसरी दुकान में घुसी