संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। पलवल में आयोजित अंतरराज्यीय छठी एम्स तैराकी प्रतियोगिता में युवराज व समक्ष ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। युवराज ने 200 मीटर व समक्ष ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में यह खिताब जीता है।
प्रतियोगिता हरियाणा तैराकी संघ की ओर से करवाई जा रही है। जिसमें पांच समूहों में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से तैराक भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के दौरान फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाई, फ्रीस्टाइल रिले, मेडले रिले व मिक्स रिले के मुकाबले होंगे। यह ओपन आयु समूह की प्रतियोगिता है जिसमें छह वर्ष से अधिक के तैराक भाग ले सकते हैं। समक्ष ने समूह चार की प्रतियोगिता में यह पदक जीता है। युवराज 200 मीटर दौड़ चार मिनट 23 सेकेंड में पूरा कर तीसरे स्थान पर रहे।
युवराज व समक्ष की उपलब्धि पर उनके मुख्य कोच कवलजीत संधू ने उन्हें बधाई दी। कोच ने बताया कि दोनों तैराकों में अद्भुत प्रतिभा है, ये दोनों रोजाना कर्ण स्टेडियम में अभ्यास के लिए आते हैं।
Karnal News: तैराकी में युवराज और समक्ष ने जीते पदक