– तृतीय नीरज चोपड़ा ओपन हरियाणा चैंपियनशिप का सोनीपत में हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। तृतीय नीरज चोपड़ा ओपन हरियाणा चैंपियनशिप में जिले के एथलीटों ने चार पदक जीते हैं। जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत व तीन कांस्य पदक शामिल हैं। कोच मयंक शर्मा ने बताया कि इनमें 18 आयुवर्ग में चेतन ने स्वर्ण पदक, आशीष ने कांस्य पदक। वहीं 20 आयुवर्ग में निखिल ने कांस्य व सोनू सिंह ने वरिष्ठ एथलीट में कांस्य पदक जीता है।
यह सभी खिलाड़ी काछवा रोड स्थित इंटर कॉन्टिनेंटल शाइनिंग स्टार एथलेटिक्स अकादमी फाउंडेशन करनाल के एथलीट हैं। उन्होंने बताया कि गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा के नाम से यह प्रतियोगिता दो सालों से वर्ष में एक बार आयोजित करवाई जाती है। इस बार यह प्रतियोगिता पानीपत की बजाय सोनीपत में आयोजित करवाई गई।
पांच बार राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके कोच मयंक
इंटरकॉन्टिनेंटल साइनिंग स्टार एथलेटिक्स अकादमी फाउंडेशन करनाल के कोच मयंक शर्मा जैवलिन एथलेक्टिस में पांच बार राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा 20 आयु वर्ग में जूनियर वर्ल्ड व जूनियर एशिया भी क्वालीफाई किया है। वह तीन साल तक भारतीय टीम में भी रहे। अब अकादमी में खिलाड़ियों की प्रतिभा निखार रहे हैं।
कोच मयंक शर्मा ने बताया कि अकादमी के आठ बच्चों ने राष्ट्रीय व 25 राज्य स्तरीय पदक जीते हैं। वहीं अकादमी के 12 बच्चे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली पुलिस व फायर ब्रिगेड में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। वहीं अकादमी के एथलीट कोच सोनू कल्याण खिलाड़ियों को 100, 200, 400 मीटर स्प्रिंट दौड़ का अभ्यास करवा भारतीय सेना के लिए तैयार करते हैं तथा खिलाड़ी को बेहतर एथलीट बनाने के लिए तैयार कर रहे हैं।
Karnal News: जेवलिन थ्रो में एथलीटों ने जीते चार पदक