[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। जिला जेल में पिता-पुत्र पर नौ बंदियों ने हमला कर दिया। जिससे पिता-पुत्र चोटिल हो गए। जिनका इलाज जेल के अस्पताल में कराया गया। सभी आरोपी हत्या के मामले में जेल में बंद हैं और एक की गांव के बताए जा रहे हैं। फिलहाल रामनगर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायत में डीएसपी जिला जेल शैलाक्षी भारद्वाज ने बताया कि 11 अगस्त को जेल की बैरक नंबर 16बी में हवालाती बंदी कौशल शर्मा उसका बेटा विशाल व हर्ष बंद है। इनके साथ बैरक नंबर 16ए में बंद बंदी नवीन, राकेश, मैनपाल, कुलदीप, राहुल, रवि, अमित, जितेंद्र, सुरेंद्र ने मिलकर कौशल और उसके बेटे पर हमला कर दिया। संवाद
[ad_2]
Karnal News: जेल में बंद पिता-पुत्र पर बंदियों ने किया हमला, दोनों चोटिल