[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्ला। आबे पंजाबे की भूमि के मालिकाना हक पाने वाले प्रजापति समाज के लोग अब आंदोलन करेंगे। इसके लिए समाज के लोगों ने बैठक करके तय किया है कि 11 अगस्त सुबह 10 बजे कर्ण पार्क करनाल में एकत्रित होकर वहां से प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक जाएंगे।
प्रजापति समाज के नेता शिवकुमार रंगीला ने बताया कि यह प्रदर्शन प्रजापति समाज के अधिकारों और न्याय की मांग के लिए किया जा रहा है। आवे पंजाबे की भूमि पर उनका मालिकाना हक़ है और वे इसे सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे।
रंगीला ने कहा कि यह प्रदर्शन हमारे समाज के न्याय और अधिकारों की लड़ाई का प्रतीक है। वह सरकार से मांग करते हैं कि उनके मालिकाना हक को मान्यता दी जाए। भूमि पर समाज का अधिकार है और इसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे और प्रजापति समाज के सभी सदस्य और समर्थक इस प्रदर्शन में शामिल होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए तैयार हैं। राधेश्याम बल्ला ने समाज को मजबूत करने पर बल दिया। कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे और हरियाणा भर में विरोध करेंगे। इसमें रमेश प्रजापत उपलाना, कृष्णा प्रजापत उपलाना, सुनील प्रजापत, कप्तान प्रजापत बल्ला, घनश्याम प्रजापत आदि शामिल रहे।
[ad_2]
Karnal News: जमीन पर मालिकाना हक के लिए प्रदर्शन करेगा प्रजापति समाज