{“_id”:”67e1c978477f9588340e3fe6″,”slug”:”two-arrested-along-with-the-bike-used-in-the-theft-incident-karnal-news-c-18-knl1008-608469-2025-03-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: चोरी की वारदात में इस्तेमाल बाइक समेत दो धरे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल। चोरी की वारदात में इस्तेमाल बाइक के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें सोमवार को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, सीआईए-1 टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नेवल गांव के पास नाकाबंदी की थी। यहां शक के आधार पर कुरुक्षेत्र के गांव नखरोजपुर निवासी मनीष और नेवल निवासी नीतिन को रोका। जिनके पास से चोरी की घटन में प्रयोग की गई बाइक व छह किलोग्राम तांबा बरामद हुआ। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी क्षेत्र के गांवों में बिजली तारों की चोरी करते थे। ब्यूरो
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: चोरी की वारदात में इस्तेमाल बाइक समेत दो धरे