[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। ग्रामीण चौकीदार सभा ने सरकार और जिला प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगा विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए चौकीदारों ने जिला सचिवालय के सामने हरियाणा सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारी चौकीदारों की अगुवाई विक्रमजीत सिंह व जिला प्रधान मदन ने की।
राज्य महासचिव कलीराम ने कहा कि सरकार ग्रामीण चौकीदारों की अनदेखी कर रही है। बीती आठ अगस्त को करनाल में राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया गया था। स्थानीय तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि जल्द सभा के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता का समय बता दिया जाएगा। अधिकारी का यह आश्वासन झूठा साबित हुआ। सरकार ग्रामीण चौकीदारों को रीड की हड्डी समझती है। चौकीदारों की गरिमा को समझने वाली सरकार से अपील है कि ग्रामीण चौकीदार सभा के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर बातचीत करके मांगों का समाधान करें।
मुख्य मांगों में ग्रामीण चौकीदारों को चौथे दर्ज का कर्मचारी बनाया जाय और तब तक न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये वेतन दिया जाए, ग्रामीण चौकीदारों को ईएसआई लाभ से जोड़ा जाए। समय पर वेतन दिया जाए। नई नीति वापस ली जाए। प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान सुशील गुर्जर, सेवाराम, परवाराराम, ओपी माटा, जाकिर हुसैन, मुन्नी देवी, जगदीश, प्रदीप व धर्मपाल मौजूद रहे।
[ad_2]
Karnal News: ग्रामीण चौकीदारों ने फूंका पुतला