in

Karnal News: ग्रामीण आईटीआई में नहीं विद्यार्थी, 62 फीसदी सीटें रिक्त Latest Haryana News

[ad_1]

– महज एक महिला आईटीआई में भी 73 प्रतिशत सीटें भरीं, तरावड़ी, जांबा और करनाल में हुए सर्वाधिक दाखिले

Trending Videos

– 10 राजकीय संस्थानों में 3384 में से 960 सीटों पर विद्यार्थियों की तलाश, 31 तक होंगे दाखिले

गगन तलवार

करनाल। कॉलेजों की तरह ग्रामीण क्षेत्र की राजकीय आईटीआई में भी दाखिलों की स्थिति खराब है। इन संस्थानों में भी विद्यार्थी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में जिले की पांच ग्रामीण आईटीआई में 40 से लेकर 62 प्रतिशत तक सीटें रिक्त हैं। वहीं ओवरऑल स्थिति देखें तो जिले के सभी 10 संस्थानों में 28.4 सीटें रिक्त हैं, अभी तक 71.6 प्रतिशत सीटों पर दाखिला हो चुका है। जबकि दाखिला लेने के लिए 31 अगस्त अंतिम दिन है।

विभाग की ओर से अगस्त की शुरुआत में चार चरण बीतने के बीद भी सीटें रिक्त बचने पर पोर्टल खोला गया था। इस दौरान ओपन काउंसलिंग करके दाखिले दिए जा रहे हैं। संस्थानों के अनुसार दाखिलों की स्थिति देखें तो जिले में एक मात्र राजकीय महिला आईटीआई में 73 प्रतिशत सीटें भरी हैं। इस संस्थान में 340 सीटों में से 92 सीटें रिक्त हैं।

वहीं कुल दाखिलों में तरावड़ी, जांबा और करनाल आईटीआई में सर्वाधिक दाखिले हुए हैं। तरावड़ी में महज 5.6, जांबा में 15 और करनाल आईटीआई में 18.3 प्रतिशत सीटें ही रिक्त हैं। ये सीटें आज अंतिम दिन में भरने की उम्मीद है। जिले में 10 राजकीय संस्थान हैं, जहां पर 3384 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया चली, इनमें से 960 सीटें ही शेष बची हैं।

नलवी आईटीआई का यह पहला सत्र

तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से नलवी खुर्द में नई राजकीय आईटीआई शुरू की गई है। खास बात यह है कि इसी सत्र से इस आईटीआई की कक्षाएं करनाल संस्थान में लगेंगे। दो ट्रेड इस आईटीआई में दी गई हैं। कोपा (20) और ड्रॉफ्टमैन मैकेनिकल (24) ट्रेड में विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। दोनों की कुल 44 सीटों में से 28 सीटें अभी रिक्त हैं।

किस राजकीय आईटीआई में क्या रही स्थिति

आईटीआई

कुल सीटें

रिक्त

प्रतिशत

नलवी

44

28

62

घरौंडा

292

134

46

निसिंग

488

207

43

इंद्री

128

53

42

बल्ला

264

105

40

असंध

224

66

29.5

करनाल महिला

340

92

27

करनाल

1404

255

18.3

जांबा

92

14

15

तरावड़ी

108

06

05.6

ओपन काउंसलिंग के तहत दाखिले दिए जा रहे हैं। पहले शुक्रवार दाखिले का अंतिम दिन था अब निदेशालय ने 31 अगस्त तक तिथि बढ़ा दी है। फिलहाल जिन विद्यार्थियों ने अभी तक दाखिला नहीं लिया है, वे शीघ्र दाखिला लें।

– राकेश भाटिया, प्रिंसिपल, बाबू मूलचंद जैन राजकीय आईटीआई करनाल

[ad_2]
Karnal News: ग्रामीण आईटीआई में नहीं विद्यार्थी, 62 फीसदी सीटें रिक्त

Karnal News: हादसे में गंवाया पैर पर नहीं मानी हार, आज पैरा बैडमिंटन में बादशाहत Latest Haryana News

Karnal News: वॉलीबॉल के फाइनल में ओपीएस इंटरनेशनल की टीम विजयी Latest Haryana News