[ad_1]
शहीद उधम सिंह स्टेडियम में खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
इंद्री। शहीद उधम सिंह स्टेडियम नन्होड़ा में शनिवार को खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न आयु वर्ग में हुई खो-खो, कबड्डी प्रतियोगिताओं में लड़कियों ने प्रतिभा दिखाई। 14 आयु वर्ग में हुई खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी मानसिंह की टीम ने बाजी मारी।
खंड शिक्षा अधिकारी गुरनाम सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 17 से 21 अगस्त तक चलने वाली प्रतियोगिता में पहले दिन लड़कियों के खेल हुए। मौके पर डीपीई अनिल कुमार, सुमित्रा शामी, बलवंत सिंह, बृज भूषण, संजीव कुमार, डीपीई धीरज व डीपीई कमल शर्मा मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम
– अंडर 14 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में पीहू बीबीपुर जाटान प्रथम।
– अंडर 19 आयु वर्ग में हुई लंबी कूद में बिरो बीबीपुर जाटान पहले स्थान पर।
– अंडर 19 आयु वर्ग में आयोजित 800 मीटर दौड़ में शिल्पा प्रथम स्थान पर।
– अंडर 19 आयु वर्ग में हुई 100 मीटर दौड़ में मुस्कान ने पहला तो बिरो ने दूसरा स्थान हासिल किया।
[ad_2]
Karnal News: खो खो में खेड़ी मानसिंह स्कूल की टीम ने मारी बाजी