in

Karnal News: खेल महाकुंभ के विजेताओं का सम्मान Latest Karnal News

[ad_1]

– सात खिलाड़ियों ने जीते हैं पांच स्वर्ण, छह रजत व दो कांस्य पदक

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। खेल महाकुंभ के दौरान जिले के सात खिलाड़ियों ने नौकायन की कैनोइंग प्रतियोगिता में 13 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए उनको मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला ने गुरु गोरखनाथ वाटर स्पोर्ट्स क्लब की ओर से सम्मानित किया।

मुख्य कोच प्रवीन कुमार ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण, छह रजत व दो कांस्य पदक जीते हैं। प्रतियोगिता के दौरान करनाल टीम ओवरऑल तीसरे स्थान पर रही। सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर पदक जीते हैं। प्रतियोगिता में काफी व दीप्ति ने स्वर्ण पदक जीता था। प्रीति पाल ने एक रजत पदक व एक हजार मीटर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। के वन 500 मीटर में भी दीप्ति ने रजत पदक जीता हैै।

लड़कों के मुकाबले में अमन, युवराज, विक्की व विशाल ने कांस्य पदक जीता है। वहीं के टू 500 मीटर में अमन व विक्की ने कांस्य पदक जीते। इस मौके पर नरेश सरपंच पुंडरक, राम सरपंच बुढ़नपुर, जय सिंह व बरिंद्र सिंह राणा मौजूद रहे।

[ad_2]
Karnal News: खेल महाकुंभ के विजेताओं का सम्मान

Karnal News: स्कूलों का होगा सर्वे, जांचेंगे शिक्षा की गुणवत्ता Latest Karnal News

Karnal News: राज्यस्तरीय सिख सम्मेलन की तैयारी शुरू Latest Karnal News