in

Karnal News: खेड़ा व शनि मंदिर में चोरी करते दो आरोपी पकड़े, सामान बरामद Latest Karnal News

[ad_1]

तीर्थ नगर का मामला, पुलिस ने दोनों युवकों क खिलाफ दर्ज किया केस

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

यमुनानगर। सदर थाना क्षेत्र के तीर्थनगर स्थित खेड़ा मंदिर और शनि मंदिर से चोरी करते पुजारी ने अपने साथियों की मदद से दो आरोपियों को पकड़कर उन्हें पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने शिकायत पर दोनों आरोपियों पर केस केस दर्ज कर लिया है।

श्री खेड़ा शिव मंदिर के पुजारी जितेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पांच अगस्त को वह पूजा करके मंदिर में सो गया था। सुबह उसकी आंख खुली तो मंदिर का दान पात्र टूटा हुआ था और बक्से से 16 हजार रुपये और चांदी की मूर्ति गायब थी। जब छानबीन की तो 100 मीटर की दूरी पर दान पात्र पड़ा मिला। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ छानबीन करते हुए शनि मंदिर पर पहुंचे। यहां पर उन्हें दो युवक मिले। उन्होंने सीसीटीवी की जांच की तो पता लगा कि इन दोनों युवकों ने ही मंदिर में चोरी की है। इन युवकों ने शनि मंदिर से भी पीतल का कलश, नटराज की मूर्ति, भैरो बाबा की मूर्ति व पीतल की घंटी चोरी की है। उन्होंने दोनों युवकों को सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान तीर्थ नगर निवासी अमन उर्फ देवी दयाल व सतीश उर्फ हुड्डा के रूप में हुई। दोनों आरोपियों को सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। सदर थाना प्रभारी केवल सिंह का कहना है कि आरोपियों पर केस दर्जकर लिया है।

कार्यालय व ट्यूबवेल से हजारों का सामान चोरी

यमुनानगर। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के बिलासपुर स्थित कार्यालय से 350 मीटर लंबी केबल तार और स्क्रैप चोरी कर लिया । जेई हरिओम ने इस संबंध में उप मंडल अधिकारी को शिकायत दी है। उप मंडल अधिकारी राम कुमार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं, गांव मंडौली निवासी गुरचरण सिंह ने बताया कि उसका फार्म हाउस तिगरी के पास बना हुआ है। उनके फार्म हाउस से साढ़े सात हार्स पावर के ट्यूबवेल की मोटर अज्ञात चोरी कर लिया गया। आसपास पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

[ad_2]
Karnal News: खेड़ा व शनि मंदिर में चोरी करते दो आरोपी पकड़े, सामान बरामद

Karnal News: होटल के बेसमेंट में वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़, होटल संचालक समेत चार काबू Latest Karnal News

RIL Income Tax: अंबानी का नया रिकॉर्ड, सरकारी खजाने में कंपनी ने दिए 1.86 लाख करोड़, बजट के 4 पर्सेंट के बराबर योगदान Business News & Hub