[ad_1]
सीजीसी की बैठक में उठाया गया मुद्दा
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। चेयरपर्सन अंजू शर्मा की अध्यक्षता में करनाल क्लब में बुधवार को सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी की बैठक हुई। जिसमें शहर के खस्ताहाल भवनों में संचालित हो रहे स्कूलों पर चिंता व्यक्त की गई।
शिक्षा सुधार उप समिति के प्रधान डाॅ. एसके गोयल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष निजी प्रकाशक की किताबें बेची जाती हैं और समय पर अधिकारियों के संज्ञान में लाने के बावजूद कार्यवाही नहीं की जाती है। अब संज्ञान में आया है कि कुछ स्कूल भवन खस्ता हालत में हैं। शिक्षा विभाग को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि दिल्ली जैसा हादसा न हो। बिजली एवं दूरभाष उपसमिति के प्रधान केके शर्मा ने कहा कि कई जगह खंभों में जाल सा बना हुआ है। कई जगह मीटर नीचे लगे हैं। इससे हादसा होने का खतरा बना रहता है।
उपभोक्ता संरक्षण एवं आरटीआई उप समिति के प्रधान नरेंद्र सुखन ने कहा कि शहर में कई जगह कार्यक्रमों के बाद बैनर फ्लैक्स लगे हैं, जो शहर की सुंदरता खराब करते हैं। बहुत सारे वाशिंंग सेंटर गाड़ी धोने के लिए पानी बर्बाद करते हैं। इन पर जुर्माना किया जाना चाहिए। सड़क सुरक्षा एवं नगर स्वच्छता उप समिति के सलाहकार केएल विरमानी ने कहा कि अभी भी शहर मेें बंदरों व कुत्तों का आतंक है। आवारा पशु घूम रहे हैं। ई-शौचालय बंद हैं। डेयरी शिफ्टिंग का कार्य अधूरा है।
वाइस चेयरमैन डीएन अरोड़ा ने कहा कि सीएलजी में अभी केस कम आ रहे हैं। लोगों को पारिवारिक माहौल मिलता है। फैसले भी ठीक होते हैं। पुलिस विभाग से अनुरोध किया गया कि मामलों के निपटान के लिए सीएलजी में केस भेजे जाएं। बैठक में महासचिव एसके शर्मा, पूर्व चेयरमैन एलआर चुचरा, संदीप लाठर, प्रमोद गुप्ता, वीके बंसल, केएल विरमानी, डीएन अरोड़ा, प्रो. एसएस बरगोटा, प्रो. बीआर गुलाटी, निरूपमा सदर, गुरमीत सिंह आदि शामिल रहे।
[ad_2]
Karnal News: खस्ताहाल भवनों में स्कूल संचालन पर जताई चिंता