– गांव में डायरिया फैलने के बाद जिला प्रशासन ने बंद की है आपूर्ति, ट्यूबवेलों से पानी लाने को हुए मजबूर
– डायरिया से तीन लोगों की मौत हो चुकी मौत, 50 से ज्यादा लोग हैं बीमार
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। कुंजपुरा गांव में डायरिया फैलने के बाद जिला प्रशासन ने गांव की पेयजल आपूर्ति बंद कर दी है। जिससे अब गांव में पानी का संकट गहरा गया है। ऐसे में ग्रामीणों को गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खेत में लगे ट्यूबवेलों से पानी लाना पड़ रहा है। वहीं गांव के पास खुली दुकानों में दुकानदारों को बाहर से कैंपर मंगवाने पड़ रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार जेसीबी से सीवर लाइन खोदते समय पेयजल की पाइपलाइन लीकेज से गांव में डायरिया फैला हुआ है। कुंजपुरा सीएचसी में 46 मरीज भर्ती थे। कुछ की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। यहां गांव की कोई ऐसी गली नहीं है जो सीवर लाइन के कारण न खोदी गई हो। इसके अलावा नालियां भी गंदगी से अटीं हैं। गांव की फिरनी पर गंदगी के अंबार लगे हैं।
कैंपर से चला रहे काम
ग्रामीण महावीर ने बताया कि दूषित पेयजल पीने से गांव के 50 से अधिक लोग बीमार हैं। उनकी गांव में समोसे की दुकान है। वहां पर समोसे बनाने व पीने का पानी कैंपर से मंगवा रहे हैं। पहले एक कैंपर से काम चल जाता था अब तीन-चार कैंपर मंगवाने पड़ रहे हैं।
डेढ़ माह से खोदी है सीवर लाइन
ग्रामीण रविंद्र ने बताया कि कुंजपुरा गांव में पिछले दो माह से सीवर लाइन के लिए सड़क खोदी है। गांव की ऐसी कोई गली नहीं है जहां पर सीवरलाइन के लिए खोदा न गया हो। एक तरफ गांव में आना-जाना बाधित है और पेजयल भी गंदा सप्लाई हो रहा है।
पूरा परिवार हो गया था बीमार
ग्रामीण अशोक ने बताया कि गांव में 50 से अधिक लोग बीमार हैं। उनका पूरा परिवार ही बीमार था लेकिन दवा लेकर वे ठीक हो गए। प्रशासन को देखना चाहिए कि जिले के किस गांव में कौन सी समस्या है, उसे जल्द ठीक करवा आमजन को राहत देनी चाहिए।
आरओ लगाना मजबूरी
ग्रामीण प्रवीण कुमार ने बताया कि जिनके घरों में आरओ सिस्टम लगा हुआ था। उनके घरों के लोग ठीक-ठाक रहे। जिन घरों में आरओ नहीं था उन्होंने पाइप लाइन का पानी पिया था। जिससे उनकी हालत अधिक खराब हो गई। ऐसे में अब गांव में हर कोई आरओ लगवा रहा है।
ट्यूबवेल से ला रहे पानी
ग्रामीण प्रेम चंद ने बताया कि गांव में जेसीबी से सीवर लाइन खोदी गई है। इस दौरान पाइपलाइन लीकेज के कारण दूषित पेयजल घरों में आने लगा और डायरिया से कुछ लोगों की मौत भी हो गई। अब पिछले पांच दिनों से पेयजल लाइन बंद पड़ी है। ऐसे में घर के लिए सुबह-शाम ट्यूबवेल से बोतल के माध्यम से पानी लाना पड़ रहा है।
Karnal News: कुंजपुरा में अब पेयजल संकट गहराया